19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर किसी को हो आपदा से बचाव की जानकारी

सासाराम (सदर) : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा जागरूकता योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को हुआ. शहर के संतपॉल विद्यालय में हुई कार्यशाला में प्राकृतिक आपदा से बचने के उपाय बताये गये. डीपीओ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारा बिहार आपदा जागरूक वाला प्रदेश बने. हर किसी को प्राकृतिक […]

सासाराम (सदर) : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा जागरूकता योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को हुआ. शहर के संतपॉल विद्यालय में हुई कार्यशाला में प्राकृतिक आपदा से बचने के उपाय बताये गये. डीपीओ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारा बिहार आपदा जागरूक वाला प्रदेश बने. हर किसी को प्राकृतिक आपदा से बचने की जानकारी होनी चाहिए.
इसके बचाव के उपाय भी मालूम होने चाहिए. इस योजना के तहत बच्चों को प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी देने के लिए जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में प्रशिक्षक तैनात किये जायेंगे. रमेंद्र कुमार ने बताया कि विकास ऐसा हो जो आफत से बचाये. ऐसा न हो कि आफत बन जाये. वहीं, प्रभावती देवी ने विद्यालय में चार जुलाई को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा दिवस मनाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हर बच्चे व लोगों को प्राकृतिक आपदा से बचने का उपाय बताया जायेगा.
इसे तीन तीन माह के अंतराल पर विद्यालयों में आपदा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना कार्यक्रम संभाग प्रभारी जियाउलहक व सहयोगी कार्यकर्ता दिनेश कुमार सिंह, दीपक कुमार गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. समारोह में रमारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने दृष्य दिखा कर आपदा जागरूक किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीओ अवधेश कुमार सिंह ने की. उद्घाटन संतपॉल विद्यालय के निदेशक एसपी वर्मा ने दीप जला कर किया. मंच संचालन शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें