सासाराम (नगर) : शहर के डाकबंगला मार्केट में शनिवार को नकली गहना दिखा कर ठगी करते एक महिला रंगे हाथ पकड़ी गयी. नगर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि महिला आरा शहर के सिन्हा घाट निवासी समा देवी है. वह दो दिन पहले शिवसागर थाना क्षेत्र के सोनहर गांव की महिला सरिता देवी को झांसा दे पीतल के गहने से उसकी असली सोने की गहना को बदल ली थी.
एक महिला के सोने की चेन को उड़ाने की फिराक में थी. तभी, स्थानीय दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में इसने अपने एक सहयोगी शिला देवी का नाम बताया जो आरा की ही रहने वाली है. दो वर्षों से दोनों महिला ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ठगी का शिकार बनाती रही है.