नासरीगंज : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर होनेवाले नासरीगंज प्रखंड के अतिमी पंचायत के मुखिया का चुनाव 10 जून हो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिये पांच पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट लगाये गये है.
इसके अलावा सभी वरीय पदाधिकारी मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे. बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि आज होने वाली मतदान के लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गड़बड़ी फैलाने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि पंचायत में कुल 14 मतदान केंद्र बनाये गये है.
गौरतलब हो कि अतिमी पंचायत के मुखिया के नाम में गड़बड़ी के कारण मतगणना का परिणाम रोक दिया गया था. जिसको लेकर काफी हो हंगामा भी हुआ. स्थानीय अधिकारियों के द्वारा इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया. आयोग ने इस पंचायत के मुखिया पद का पुनर्मतदान कराने का आदेश जारी किया है. जिसके आलोक में आज मतदान होगा.