सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क पर लेरूआ पुल के समीप शुक्रवार की शाम एक ट्रैक्टर बाइक में ठोकर मार दिया. इससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार डेहरी से सासाराम आ रहे थे.
लेरूआ पुल के पास यह दुर्घटना हुई. स्थानीय लोग घायल युवक करगहर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी प्रभाशंकर पांडेय (25) को सदर अस्पताल सासाराम ले आये. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बनारस रेफर कर दिया गया है. मृतक शिवसागर थाना क्षेत्र के जोई निवासी जितेंद्र तिवारी 50 वर्ष का शव पुलिस अपने कब्जे में ले ली है. दोनों बाइक सवार रिश्तेदार बताये जाते हैं.