19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे चरण के प्रचार का शोर थमा

नासरीगंज : पंचायत चुनाव के छठे चरण में 14 मई को नासरीगंज प्रखंड के 167 मतदान केंद्र पर 79883 मतदाता वोट डालेंगे. प्रशासन ने भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है. इसको लेकर सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित की गयी […]

नासरीगंज : पंचायत चुनाव के छठे चरण में 14 मई को नासरीगंज प्रखंड के 167 मतदान केंद्र पर 79883 मतदाता वोट डालेंगे. प्रशासन ने भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है. इसको लेकर सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित की गयी है.
नासरीगंज प्रखंड के 167 मतदान केंद्रों में 36 अतिसंवेदनशील व बाकी सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. मतदान केंद्र प्राथिमक विद्यालय सबदला को आदर्श बूथ के रूप में चयन किया गया है. यहां से मतदान का लाइव वेबकास्टिंग किया जायेगा. इसको लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है़
अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसीओ राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के छठे चरण के मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर त्रिस्तरीय दंडाधिकारियों का सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इसमें दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर दंडाधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. दंडाधिकारी के साथ पुलिस के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गयी है. उन्होने कहा कि छठे चरण में नासरीगंज में मतदान होना है.
जिसका चुनाव प्रचार 12 मई को शाम पांच बजे समाप्त हो गया. नासरीगंज में दो जिला पर्षद सदस्य पद के लिए 12, 12 मुखिया के लिए 166, 16 बीडीसी के लिए111, 12 सरपंच के लिए 66 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 25 वार्ड सदस्य व 101 पंच निर्विरोध चुन लिये गये हैं. जबकि, वार्ड सदस्य का 16 पद रिक्त है.
यहां से कोई भी उम्मीदवार नहीं है. नासरीगंज प्रखंड के 79883 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 43128 पुरुष व 36752 महिला तथा तीन थर्ड जेंडर होंगे. सभी मतदान कर्मी प्रखंड मुख्यालय में योगदान कर चुके हैं. वहीं, 13 मई को सभी मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें