Advertisement
मुख्यमंत्री का शहर में हुआ स्वागत
कई संगठनों ने सौंपा ज्ञापन रखी बातें व मांग पटना से वाराणसी जाने के दौरान परिसदन में थोड़ी देर ठहरे सीएम सासाराम रोहतास : दो दिनों तक शहर के मुख्य मार्ग का चला सफाई अभियान. बिजली के खंभो से होर्डिंग हटाया गया. सफाई अभियान. सड़क से कचरा सहित जमी का धूल तक को हटा दिये. […]
कई संगठनों ने सौंपा ज्ञापन रखी बातें व मांग
पटना से वाराणसी जाने के दौरान परिसदन में थोड़ी देर ठहरे सीएम
सासाराम रोहतास : दो दिनों तक शहर के मुख्य मार्ग का चला सफाई अभियान. बिजली के खंभो से होर्डिंग हटाया गया. सफाई अभियान. सड़क से कचरा सहित जमी का धूल तक को हटा दिये. जगह-जगह तोरणद्वार लगाये गये. गुरुवार को सुबह शहर का नजारा बिल्कुल बदला-बदला नजर आ रहा था. शहरवासी सफाई अभियान देख कर हतप्रद थे. पता चला कि मुख्यमंत्री आने वाले हैं. लोग चाय दुकान पर पड़ी अखबार के पन्ने पलटने में लगे.
अखबार से ज्ञात हुआ साथ में शिक्षा मंत्री भी आयेंगे. लगभग 10 बजे मुख्यमंत्री का शहर में आगमन हुआ. लालगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेताद्वय का स्वागत किया गया. स्थानीय परिसदन में चंद मिनटों के मुलाकात में जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला में उच्च क्षमता वाले परीक्षा भवन व महिला छात्रावास बनाने के संबंध में ज्ञापन दिया.
शिष्टमंडल में कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव विष्णुदत्त शुक्ला, प्रवक्ता सरदार सिमरनजीत सिंह, ज्ञान बहादुर सिंह, राधा प्रसाद सिंह, जीएम अंसारी, वीरेंद्र कुशवाहा, उमाशंकर कुशवाहा, पूर्व विधायक मुरारी गौतम उपस्थित थे. काफिला आगे बढ़ा, तो व्यवहार न्यायालय गेट पर कांग्रेस महासचिव अधिवक्ता कन्हैया सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया.
इस मौके पर अधिवक्ता लोकेश तिवारी, संजय तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, कृष्णा मूर्ति, हीराप्रताप सिंह, रवींद्र चतुर्वेदी, श्वेता अग्रवाल, युगल किशोर तिवारी, मारकंडेय सिंह, सगीर अहमद, बबन सिंह पटेल, विनोद सिंह पटेल, वेणुधर दयाल सिंह, राजीव रंजन सिंह, प्रभात कुमार सिंह, नित्यानंद यादव, सिहासन सिंह, श्रीकांत सिंह पटेल, सुदर्शन सिंह कुशवाहा सहित कई लोग थे. चंद मिनटो में परिसदन में चाय नास्ता किए व वाराणसी के लिए रवाना हो गये.
उधर, पीएचडी डिग्रीधारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ जग्रन्नाथ सिंह के नेतृत्व में लालगंज नहर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप यूजीसी अधिनियम 2009 से पहले के पीएचडी डिग्रीधारी को बनाये हुए अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा साक्षात्कार परीक्षा में शामिल करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement