31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर सेंटर में लगी आग

थाना चौक के पास एक कंप्यूटर सेंटर में आग लगने की जानकारी मार्निंग वाक कर रहे लोगों को सुबह में मिली़ उन्होंने घटना स्थल पर ही एकत्रित होकर उसे बुझाने का प्रयत्न करने लगे़ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गयी, तो वहां से एक वाहन चला, लेकिन व रास्ते में ही खराब हो गया, […]

थाना चौक के पास एक कंप्यूटर सेंटर में आग लगने की जानकारी मार्निंग वाक कर रहे लोगों को सुबह में मिली़ उन्होंने घटना स्थल पर ही एकत्रित होकर उसे बुझाने का प्रयत्न करने लगे़ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गयी, तो वहां से एक वाहन चला, लेकिन व रास्ते में ही खराब हो गया, जिसके कारण आग बुझाने में दिक्कत हुई़ दूसरी गाड़ी को वहां आने दो घंटे लग गया़
डेहरी ऑन सोन : शहर के हृदयस्थली कहे जाने वाले थाना चौक से सटे विजनरी कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में गुरुवार की अहले सुबह आग लग गयी़ शहरवासिायों के अथक प्रयास के बाद आग को अन्य दुकानों में फैलने से रोका गया़ आग लगने के करीब दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पूर्ण रूपेण काबू पाया. हालांकि, आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है. बताया जा रहा है कि आग में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह में मॉर्निंग वाक के लिए निकले लोगों ने उक्त दुकान में आग की लपट देख कर चिल्लाना शुरू किया. देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी.
आग दुकान के आस-पास स्थित दूसरे दुकानों में न फैले इस के लिए वहां इकट्ठे लोगों ने अपनी सूझ-बुझ दिखाते हुए रोकने का प्रयास जारी रखा. फायर ब्रिगेड कार्यालय को सुबह करीब साढ़े चार बजे इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद तुरंत चली आग बुझाने की गाड़ी मथुरी पुल के पास आ कर बिगड़ गयी.
गाड़ी खराब होने की सूचना के बाद फायर कार्यालय से भेजी गयी, तो दूसरी गाड़ी आग लगने के करीब दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची उसके बाद ही आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सका. इधर, विजनरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के प्रोपराईटर सिद्धार्थ कुमार कहते हैं कि अगर समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गयी रहती, तो मुझे इतना बड़ा नुकसान नहीं होता. आग पहले ही बुझ जाता.
मार्केट व दुकान बनाने में नहीं लिया जाता एनओसी
शहर में बने बड़े-बड़े मार्केट, होटल, पेट्रोल पंप, सिनेमा हॉल आदि को चालू करने से पहले अधिकतर लोग फायर ब्रिगेड से एनओसी नहीं लेते हैं. फायर ब्रिगेड सूत्रों के अनुसार, शहर के एक होटल व दो पेट्रोल पंप के अलावा किसी भी प्रतिष्ठान द्वारा एक साल के अंदर एनओसी नहीं लिया गया है.
जबकि, हर वर्ष निर्धारित कानून के अनुसार आने वाले प्रतिष्ठानों को फायर स्टेशन से एनओसी लिया जाना आवश्यक है. अगर उक्त बातें सत्य हैं, तो एक भी होटल, पेट्रौल पंप, मार्केट व सिनेमा घरों पर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई का नहीं किया जाना किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देना नहीं, तो और क्या है. गुरुवार की घटना को चेतावनी मानते हुए प्रशासन अगर समय रहते कोई कारगर कदम नहीं उठाता, तो भविष्य में किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
आग बुझाने पहुंची गाड़ी में पानी खत्म होने के बाद उसे पुनः पानी भरने के लिए बीएमपी भेजा गया. इससे बुझने के कागार पर पहुंची आग दोबारा तेज हो गयी. पानी भरने के लिए उक्त वाहन को दो बार बीएमपी जाना पड़ा. वैसी स्थिति में शहर के बीच आग बुझाने वाले वाहनों में पानी भरने के लिए लगाये जाने वाले हाईडेंट का नहीं रहना काफी खटका.
घटनास्थल के काफी करीब बाबूगंज पानी टंक में लगे हाईडेंट बेकार हैं. इससे उक्त वाहनों में पानी नहीं भरा जा सकता. ऐसी स्थिति में आग पर काबू पाने में होने वाली देरी के लिए हाईडेंट के नहीं रहना भी एक मुख्य कारण माना जा रहा है.
वाहन खराब होने से हुई परेशानी
फायर सब स्टेशन के प्रभारी कमलेश तिवारी कहते हैं कि सुबह पौने पांच बजे घटना की जानकारी मिली. उसी समय वाहन भेजे गये. लेकिन, बीच में उसके खराब हो जाने के कारण घटनास्थल पर दूसरे वाहन के पहुंचने में कुछ देरी हुई. शहर में हाइडेंट का निर्माण यथाशीघ्र कराना जरूरी है, ताकि समय पर आग बुझाने वाले वाहनों में पानी भरा जा सके.
खटारा हो चुके हैं आग बुझानेवाले वाहन
आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत भेजे गये आग बुझाने वाले वाहन अगर समय पर पहुंच जाता, तो उक्त दुकान को पूरी तरह जलने से बचाया जा सकता था़ वाहन के विलंब से पहुंचने का कारण आधे रास्ते में एक वाहन का गेयर फंस जाना व क्रॉश का टूटना बताया जाता है.
मथुरापुर फायर सेंटर पर आग बुझाने वाली तीन गाड़ियां व दो ड्राईवर हैं. गाड़ियों की स्थिति भी कुछ खास अच्छी नहीं है. ड्राइवर एक विभाग का है जबकि दूसरा होमगार्ड का है. सूत्रों का कहना है कि आधे रास्ते में खराब हुई गाड़ी को होमगार्ड का ड्राइवर चला रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें