Advertisement
चौथे चरण के मतदान को कर्मी रवाना
दिनारा/सूर्यपुरा : चौथे चरण के चुनाव के लिए चुनाव सामग्रियों के साथ चुनाव कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए विभिन्न वाहनों से रवाना हो गये. चुनाव को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जाने का दावा स्थानीय प्रशासन ने की है. गौरतलब है कि अनुमंडल क्षेत्र के दिनारा व सूर्यपुरा प्रखंड में चौथे चरण में […]
दिनारा/सूर्यपुरा : चौथे चरण के चुनाव के लिए चुनाव सामग्रियों के साथ चुनाव कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए विभिन्न वाहनों से रवाना हो गये. चुनाव को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जाने का दावा स्थानीय प्रशासन ने की है. गौरतलब है कि अनुमंडल क्षेत्र के दिनारा व सूर्यपुरा प्रखंड में चौथे चरण में मतदान आज शुक्रवार को होगा.
सभी मतदान कर्मी एक दिन पहले बुधवार को ही प्रखंड मुख्यालय में बने कलस्टर पर अपना योगदान कर चुके हैं. कलस्टर से गुरुवार को अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये. दिनारा प्रतिनिधि के अनुसार, पंचायत चुनाव को ले कर शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए 1284 मतदान कर्मी के साथ श्रेणी के अनुसार सुरक्षा कर्मी प्रखंड के 321 मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए.
मतदानकर्मी दिनारा बलदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में बनाये गये कंट्रोल रूम से रवाना हुए. बुधवार कोई ही मतदान कर्मियों को योगदान कराया गया था. आरओ सह बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया की सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान के दिन सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सात लेयर में सुरक्षा घेर बनाया गया है.
मतपत्र पहुंचाने के लिए दूरी को देखते तीन से चार बूथ पर पेट्रोलिंग पार्टी, प्रत्येक पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट जिसमें बीडीओ या सीओ व एक थानाध्यक्ष के साथ पुलिस बल रहेगा. आठ जोनल मजिस्ट्रेट में जिला स्तर के पदाधिकारी रहेंगे. साथ ही तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे इसमें डीडीसी, एडीएम व डीटीओ अलग-अलग तीनों थानों की विधि व्यवस्था पर नजर रखेंगे.
बूथों की निगरानी के लिए 80 बाईकर्स टीम को रखा गया है, जो गड़बड़ी की किसी तरह की सूचना पर तत्काल बूथ पर पहुंच जायेंगे. इसके अलावा स्वयं डीआइजी, एसपी व डीएम नजर रखेंगे. मतदान केंद्र पर आठ, तीन, चार पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
सुचारुपूर्ण मतदान संचालन के लिए मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां किसी भी तरह की सूचना के लिए आरओ का मोबाईल नंबर 9431818054 एआरओ का मोबाइल नंबर 8544412811, 8539928229, 8541815348, 9472676686 व 9939200135 उपलब्ध रहेगा. सूर्यपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, चौथे चरण के होने वाले मतदान के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी रवाना हो गये हैं.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि कुल 81 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए 324 मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए चुनाव सामग्री के साथ रवाना हो गये हैं. उन्होंने बताया कि शांति पूर्वक और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो जोनल मजिस्ट्रेट, पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट, 25 मजिस्ट्रेट, 25 गस्ती दल व तीन रिजर्व दल होंगे. सभी गस्ती दल के लिए एक मजिस्ट्रट के साथ चार-एक के पुलिस रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement