Advertisement
चावल व्यवसायी की संदेहास्पद स्थिति में मौत
कर्ज में डूबा था व्यवसायी, मां व पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप सासाराम (नगर) : खिलनगंज मुहल्ले में एक चावल व्यवसायी का शव पुलिस ने बरामद किया. घटना शनिवार देर रात की है. वह नोखा थाना क्षेत्र के नावाडीह के रामप्रवेश साह का बेटा आनंद साह है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि वह […]
कर्ज में डूबा था व्यवसायी, मां व पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
सासाराम (नगर) : खिलनगंज मुहल्ले में एक चावल व्यवसायी का शव पुलिस ने बरामद किया. घटना शनिवार देर रात की है. वह नोखा थाना क्षेत्र के नावाडीह के रामप्रवेश साह का बेटा आनंद साह है.
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि वह खिलनगंज में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था. फिलवक्त उसकी पत्नी व बच्चे गांव गये थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसके घर के बरामदे से शव बरामद किया. शव के पास सल्फास की गोली व पॉकेट से सुसाईड नोट बरामद किया गया. अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला दे पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया. जबकि मृतक की मां प्रेमा देवी ने कहा कि मेरा बेटा शनिवार को अपने गांव आया था. शाम में वापस सासाराम जाने की बात कह घर से निकला. सुबह उसकी मौत कि सूचना मिली. उन्होंने दावे के साथ कहा कि मेरे बेटे की हत्या की गयी है.
वहीं उसकी उसकी पत्नी अंशु देवी ने बिलखते हुए कहा कि मेरे पति चावल का व्यवसाय करते थे. पति पर व्यवसाय के कारण कर्ज हो गया था. मुझे शक ही नहीं पूरा विश्वास है कि मेरे पति कि हत्या की गयी है. बेटे की मौत से मर्माहत पिता ने कहा कि अभी छह माह पहले बड़े बेटे संतोष साह की मौत कैंसर से हो गयी थी. अभी उस सदमे से हमलोग उबरे भी नहीं थे कि दूसरा अाघात लग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement