चेनारी (रोहतास). चेनारी बस स्टैंड के पास अतिक्रमण से आये दिन यात्री चिलचिलाती धूप में घंटों फंसे रह रहे हैं. लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. जाम के कारण वाहनों पर सवार महिला व बच्चे भूखे प्यासे तड़प रहे हैं. लेकिन जाम हटाने वाला कोई नहीं दिख रहा. चंदौली जिला से आये भक्त महेंद्र सेठ व शिवशंकर हलवाई ने बताया कि करीब एक घंटे तक जाम में फंसे थे. अगर जाम नहीं होता, तो समय से गुप्ता धाम पहुंच जाते.
एसपी ने लिया जायजा
चेनारी ( रोहतास). एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने सोमवार को गुप्ता धाम मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दुर्गावती जलाशय योजना तक जाकर जायजा लिया. वहां, पुलिसकर्मियों ने मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भी गुप्ता धाम के बारे में पूछताछ की. उनके साथ काफी संख्या में पुलिस बल भी थे. एसपी ने बताया कि दुर्गावती जलाशय परियोजना देखने व घुमने व गुप्ता धाम मेले का भी हालचाल लेने के लिए दुर्गावती जलाशय परियोजना तक देखा गया.