Advertisement
ध्यान रखें न उठाये कोई उंगली
आह्वान. बोले डीआइजी, सबसे पहले हम सभी को सजग होना जरूरी नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिसकर्मियों को डीआइजी की उपस्थिति में एसपी ने शपथ दिलायी. इसमें 285 पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे. डीआइजी ने कहा कि हमारे ऊपर उंगली न उठे इसके लिए सबसे पहले हमें ही सजग होना होगा. डेहरी ऑन सोन : […]
आह्वान. बोले डीआइजी, सबसे पहले हम सभी को सजग होना जरूरी
नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिसकर्मियों को डीआइजी की उपस्थिति में एसपी ने शपथ दिलायी. इसमें 285 पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे. डीआइजी ने कहा कि हमारे ऊपर उंगली न उठे इसके लिए सबसे पहले हमें ही सजग होना होगा.
डेहरी ऑन सोन : नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे जिले में सोमवार को नशा नहीं करने व इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली. मुख्य समारोह जिला पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया.
यहां शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मोहम्मद रहमान की उपस्थिति में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने 285 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शपथ दिलायी. शपथ से पहले डीआइजी व एसपी को जवानों ने सलामी दी. डीआइजी ने कहा कि हमारे ऊपर कोई उंगली नहीं उठे. इसके लिए सबसे पहले हम सभी को सजग होना चाहिए.
आज के इस शपथ ग्रहण समारोह में हमें यह सिख मिलता है कि हम नशा न करें व दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करें. मौके पर एसपी ने सरकार द्वारा बनाये गये नये शराब कानून के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस नये कानूनमें अधिकतम मृत्यु दंड की सजा का प्रावधान किया गया है. सार्वजनिक स्थल पर अगर कोई शराब पीते पकड़ा जायेगा, तो इसके ऊपर भी 10 वर्ष की सजा का प्रावधान है.
अपने घर पर शराब पीने के लिए लोगों को आमंत्रित कर हंगामा करने पर भी नये कानून में कठोर सजा का प्रावधान है. एसपी ने अधिकारियों व जवानों को नये नियम का अक्षरशः पालन कराने का निर्देश भी दिया. उधर, डीएसपी कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने कार्यालय से संबंधित 35 पुलिस कर्मियों व जवानों को शपथ दिलायी गयी. उन्होंने अपील किया कि शराब से होने वाली बुराई के प्रति लोगों को जागरूक कर हमें समाज सेवा में आगे आना चाहिए.
नगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष ईश्वर चंद विद्यासागर ने थाना से संबंधित 46 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को शराब नहीं पीने व इसके लिए लोगों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलायी. उधर, एसपी ने बताया कि पूरे जिले में आज 1250 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने शराब को ले कर शपथ ली. जिला पुलिस मुख्यालय सहित जिले के थानों में भी आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर पुलिस प्रशासन के लोगों को शपथ दिलायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement