31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में भी नहीं हुआ चालू

अनदेखी़. लाला मुहल्ला में लगा है अतिरिक्त ट्रांसफार्मर बिजली बोर्ड लाख जतन कर ले, उपभोक्ताओं की परेशानी दूर होने वाली नहीं है. एक न एक परेशानी बनी ही रहती है. अब गरमी में लो वोल्टेज की समस्या काफी रहती है. इसके लिए विभाग की तरफ से ट्रांसफॉर्मर लगाया तो गया, लेकिन उसे चालू नहीं किया […]

अनदेखी़. लाला मुहल्ला में लगा है अतिरिक्त ट्रांसफार्मर
बिजली बोर्ड लाख जतन कर ले, उपभोक्ताओं की परेशानी दूर होने वाली नहीं है. एक न एक परेशानी बनी ही रहती है. अब गरमी में लो वोल्टेज की समस्या काफी रहती है. इसके लिए विभाग की तरफ से ट्रांसफॉर्मर लगाया तो गया, लेकिन उसे चालू नहीं किया गया है़
डेहरी ऑन सोन : बिजली बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए तार, पोल, ट्रांसफॉर्मर सहित अन्य उपकरणों को दुरुस्त किया जा रहा है. लेकिन, विभागीय अनदेखी के चलते स्थानीय बीएमपी विद्युत प्रशाखा के अंतर्गत लाला मुहल्ला को लो वोल्टेज के निजात के लिए लगाये गये सौ केवीए के ट्रांसफॉर्मर छह माह बाद भी चालू नहीं किया गया है.
गरमी का मौसम शुरू होते ही उपभोक्ता ट्रांसफॉर्मर चालू करने के लिए टकटकी लगाये बैठे हैं. इसके लिए उपभोक्ताओं ने शिकायत भी की, लेकिन अधिकारी कोई कदम नहीं उठाएं. ट्रांसफॅार्मर से एलटी लाइन चालू नहीं किये जाने से उपभोक्ताओं को भय सताने लगा है कि बिजली रहने के बावजूद इस साल भी लो वोल्टेज के कारण गरमी में ही रात गुजारनी पड़ेगी.
बोले उपभोक्ता
उपभोक्ता चंदन सिंह, राजेश कुमार, गुडू कुमार, मुन्ना कुमार आदि ने बताया कि लाल मुहल्ला के लिए लगाया गया अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर छह माह बाद भी चालू नहीं हुआ है. विभागीय अनदेखी के चलते परेशानी झेलनी पड़ रही है. अब भय लगने लगा है कि इस बार भी गरमी में परेशानी झेलनी पड़ेगी. हालांकि, कार्यपालक विद्युत अभियंता विकास प्रसाद सिंह ने बताया कि किस कारण से ट्रांसफॉर्मर का एलटी लाइन चालू नहीं किया गया है. जानकारी ले कर जल्द चालू कराया जायेगा.
लो वोल्टेज से निजात के लिए लगा था ट्रांसफॉर्मर
लाल मुहल्ला में पहले से दो सौ केबीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. दिनों दिन उक्त मुहल्ले की घनी आबादी बढ़ने के कारण विभाग द्वारा जगजीवन कॉलेज के पास लाल मुहल्ला के लिए अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. ताकि, लोगों को लो वोल्टेज सहित अन्य परेशानियों से निजात मिल सके. लेकिन, विभागीय अनदेखी के कारण छह माह बाद भी ट्रांसफॉर्मर चालू नहीं हुआ.
गरमी में बढ़ेगी परेशानी
छह माह बाद भी लाल मुहल्ला के लिए लगाया गया अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर चालू नहीं होने से मुहल्लावासियों को इस गर्मी में परेशानी बढ़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें