28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकल्प से आयेगा बदलाव

नशामुक्ति के लिए सोमवार को शहर में एक रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व एसडीओ ने किया. उन्होंने इसके लिए लोगों से संकल्प लेने का आह्वान किया. इस दौरान इससे होने वाली बुराइयों का भी जिक्र किया गया. डेहरी ऑन सोन : नशामुक्त बिहार सब का सपना है और सरकार का संकल्प. कड़े कानून के साथ […]

नशामुक्ति के लिए सोमवार को शहर में एक रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व एसडीओ ने किया. उन्होंने इसके लिए लोगों से संकल्प लेने का आह्वान किया. इस दौरान इससे होने वाली बुराइयों का भी जिक्र किया गया.
डेहरी ऑन सोन : नशामुक्त बिहार सब का सपना है और सरकार का संकल्प. कड़े कानून के साथ सामाजिक समझ बढ़ती है, तो सपना तो पूरा होगा ही, साथ ही लोगों के जीवन स्तर में भी बदलाव संभव है. उक्त बातें सोमवार को नशामुक्ति के लिए अनुमंडल कार्यालय से निकली एक रैली का नेतृत्व करने के दौरान एसडीओ पंकज पटेल ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के मौके पर सामाजिक समझ लोगों के बीच बढ़ाने के लिए कर्मी व संस्थायें काम करें.
उन्होंने नशा से समाज में उत्पन्न हो रही बुराइयों का भी जिक्र किया और अनुमंडल की जनता से अपील किया कि बरबादी की राह का परित्याग करें. रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया. नाटक में भूमिका केआरपी राम नारायण सिंह व शशि कुमार ने निभायी.
नारों की रही गूंज : नशामुक्ति रेली में सैकड़ों की संख्या में टोला सेवक, तालिमी मरकज के शिक्षासेवी, प्रेरकों के साथ जीविका की कार्यकर्ता सेविका व आशा ने भाग लिया. रैली अनुमंडल मुख्यालय से चल कर थाना चौक, महादलित बस्ती आंबेडकर नगर, बारह पत्थर, सिंचाई कालोनी होते हुए पुनः अनुमंडल मुख्यालय पहुंची. इस दौरान नशा मुक्ति से संबंधित तख्ती हाथ में लिए सभी नारे लगाते रहे.
रैली में अनुमंडल पदाधिकारी के अलवा अवर निर्वाची पदाधिकारी जमाल मुस्तफा, बीडीओ राम पुकार यादव, सीडीपीओ मंजू कुमारी, जीविका के एसके पाठक, अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह, संतोष चौधरी, दीनानाथ राम सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए. नशामुक्ति रैली कार्यक्रम की यहां के सामाजिक संस्थनों ने भी प्रशंसा किया. निगरानी विकास मंच, जय भारती सेवा संस्थान के विनय मिश्रा, जनता जागृति मंच के बैरिस्टर सिंह सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने सराहना किया.
काराकाट प्रतिनिधि के अनुसार, नशामुक्त बिहार के लिए संकल्प रैली का आयोजन सोमवार को किया गया. रैली का आयोजन बीडीओ अजय शंकर मिश्र व अंचल पदाधिकारी अनुज कुमार के नेतृत्व में किया गया .
रैली में स्वस्थ विभाग, बाल विकास परियोजना, पशु चिकित्सा विभाग समेत अन्य कर्मियों ने भाग लिया . रैली प्रखंड परिसर से निकल कर स्वास्थ्य विभाग बाल विकास परियोजना कार्यालय होते हुए गोड़ारी मुख्य बाजार में पहुंची . नशा मुक्त बिहार के लिए सेविका एएनएम व सभी विभाग के कर्मी हाथ में बैनर पोस्टर के साथ लोगों को शराब से दूर रहने की सलाह दे रहे थे. रैली में बीपीआरओ गिरिजेश नंदन, कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार मिर्जा, बेग सत्यनरायण पांडेय, अक्षय कुमार, मनोज कुमार, विकास सिंह, रवि रंजन व प्रखंड के सभी सेविका एएनएम ने भाग लिया.
कोचस प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग से जुड़े साक्षर भारत प्रेरक, टोला सेवक व सेविका द्वारा क्षेत्र में मद्य निषेध व नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इसमें लोगों को शराब पीने से होने वाली हानि के बारे में बताया गया. मौके पर संसाधनसेवी संतोष सिंह, वीरेंद्र सिंह, केआरपी दुर्गा चौरसिया, समन्यवक रामनारायण सिंह, सुनील कुमार, विकाश कुमार, मंगल वैद्य, सोहराम वैद्य, अशोक कुमार आदि शामिल थे.
सूर्यपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को जीविका दीदी के साथ आंगनबाड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पूर्ण शराबबंदी को लेकर रैली निकाली गयी.
रैली थाना परिसर से निकल कर प्रखंड कार्यालय, बड़ा तालाब, जीप स्टैंड, बंगला चौक होते हुए बाजार घूम कर जीविका कार्यालय में पहुंची. इसमें शराब पीने से होने वाली हानि की जानकारी दी गयी. सीओ पुष्पा रानी केआरपी प्रतिमा कुमारी बीपीसी उषा कुमारी, राजेश कुमार, सूर्यमुखी देवी, नंदनी कुमारी थी.
संझौली प्रतिनिधि के अनुसार, बाल विकास परियोजना कार्यालय से नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में शमिल सेविका सहायिका, आशा व शिक्षकों ने लोगों को जागरूक किया.
मुख्य पथ होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंची. रैली में दर्जनों कर्मी शामिल थे. जिसका नेतृत्व सीडीपीओ रंजनी कुमार, बीडीओ गायत्री देवी, पयर्वक्षिका रंजनी कुमारी, मीना देवी संयुक्त रूप से किया.
बिक्रमगंज/दावथ प्रतिनिधि के अनुसार, नशा मुक्ति को लेकर अनुमंडल मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें सेविका-सहायिका, टोला सेवक, विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया.
अनुमंडल मुख्यालय में रैली थाना चौक से चल कर शहर के सभी मुख्य पथों का भ्रमण करते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंची.
उधर, दावथ प्रखंड मुख्यालय में नशा मुक्ति को लेकर रैली निकाली गयी. रैली समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चल कर दावथ बाजार होते हुए पीएचसी में पहुंची. रैली में बीएचएम अशोक कुमार, चिकित्सक विभूति आनंद, सीडीपीओ रुबि कुमारी, केआरपी विष्णु शंकर, जीविका प्रभारी प्रभात रंजन, सुधिर कुमार, संजय यादव, अनिल कुमार सहित सभी टोला सेवक, तालिती मरकज के स्वयं सेवक, आशा, साक्षार भारत कार्यकर्ता, जीविका कर्मी, सेविका, सहायिका व सभी स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे. इसके अलावा काराकाट, दिनारा, संझौली सहित अनुमण्डल के सभी प्रखंडों में रैली निकाल लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया.
नोखा प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार स्थापना दिवस पर प्रखड कार्यालय से मद्य निषेध जागरूकता रैली निकाली गयी. इसको हरी झंडी दिखा कर आइपीएस सह बीडीओ शशांक शुभाकर ने रवाना किया.
रैली में प्रेरक, टोला सेवक, स्वयं सेवक, सेविका, सहायिका, जिविका व नवासाक्षरों ने भाग लिया. मौके पर बीइओ अमिन सिह, सीडीपीओ मंजु कुमारी, केआरपी संजय कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.
करगहर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को मद्य निषेध को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें शामिल सेविका, लोक शिक्षक, तालिमी मरकज ने मद्य निषेध के प्रति लोगों को जागरूक किया. रैली में बीडीओ सैयद सरफराजुदीन अहमद, सीइओ अजय कुमार श्रीवास्तव, सीडीपीओ रीना श्रीवास्तव, बीइओ कृष्ण कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, जीविका को-ऑडिटेनर सतीश कुमार आदि शामिल थे.
अकबरपुर प्रतिनिधि के अनुसार,प्रखंड मुख्यालय अकबरपुर से बीडीओ प्रदीप कुमार व सीओ सुगाली सेठ के संयुक्त रूप से बिहार दिवस व बिहार ग्रामीण जीविका पार्जन प्रोत्साहन के बैनर तले मद्य निषेध जागरूकता रैली निकाली. इसमें आशा, सेविका, सहायिका, जीविका, साक्षरता कर्मी टोला सेवक के साथ मुख्य साधन नरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.
तिलौथू प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार दिवस को ले कर सोमवार को सेविकाओं व अस्पताल कर्मियों ने मद्य निषेध पर एक रैली निकाली. इसे प्रखंड कार्यालय परिसर से बीडीओ अरविंद कुमार ने रवाना किया. मौके पर एमओ आइसी डाॅ सुहैल अंसारी, बीएचएम सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें