21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐच्छिक विषय की परीक्षा आज

चिंता खत्म. मैट्रिक परीक्षा समाप्त, घर लौटा परीक्षार्थियों का हुजूम मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को संपन्न हो गयी. ऐच्छिक विषय की परीक्षा शुक्रवार को होगी. इसके लिए कम ही स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. अधिकतर परीक्षा देने के बाद घर रवाना हो गये. सासाराम (नगर) : जिले में चल रहे मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को […]

चिंता खत्म. मैट्रिक परीक्षा समाप्त, घर लौटा परीक्षार्थियों का हुजूम
मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को संपन्न हो गयी. ऐच्छिक विषय की परीक्षा शुक्रवार को होगी. इसके लिए कम ही स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. अधिकतर परीक्षा देने के बाद घर रवाना हो गये.
सासाराम (नगर) : जिले में चल रहे मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गयी. परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थी अपना बोरिया बिस्तर समेट घर के लिए रवाना हो गये. मैट्रिक परीक्षार्थियों के घर लौटने से यात्री गाड़ियों में भीड़ बढ़ गयी.
गुरुवार को संस्कृत विषय की परीक्षा थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों ने काफी राहत महसूस किया. परीक्षा 11 मार्च से शुरू हुई था जो गुरुवार को संपन्न हुई. परीक्षा जिले के 46 केंद्रों पर हुई. परीक्षा में 70,751 छात्रों भाग लिया.
हालांकि, शुक्रवार को मैट्रिक के एच्छिक विषय की परीक्षा होगी. शुक्रवार की परीक्षा में कम छात्रों के भाग लेने के कारण अधिकतर छात्र अपने घर रवाना हो गये. शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने से प्रशासन भी राहत की सांस लिया.
दर्शन के लिए मंदिरों में भी उमड़ी छात्रों की भीड़
मैट्रिक परीक्षा देकर परीक्षार्थी घर जाने से पहले मंदिरों में भगवान के दर्शन करने व अपने-आप को पास कराने के लिए अनुरोध करने पहुंचे. खास तौर से छात्र मां ताराचंडी व महावीर मंदिर में माथा टेकना नहीं भूल रहे थे.
इन दोनों मंदिरों में हजारो की भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनी रही. हजारों छात्र कुछ ही घंटों में इन मंदिरों में दर्शन करने पहुंच गये. शाम होने तक भी छात्र मंदिरों में दिखे. इधर, वाहन संचालक जितेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसी स्थिति के लिए जब अचानक से भीड़ बढ़ जाये प्रशासन द्वारा गाइड लाइन जारी होना चाहिए.
लिया मनमाना किराया
परीक्षा केंदों से सीधे घर जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचे परीक्षार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अचानक परीक्षार्थियों व अभिभावकों की भीड़ बढ़ने से बस स्टैंड में वाहनों का टोटा हो गया.
इस दौरान छात्रों की मजबूरी का फायादा उठाते हुए मनमाना किराया लेकर उन्हें गंतव्य तक छोड़ने पहुंचे. करगहर के रहनेवाले परीक्षार्थी अमन कुमार, शिवांस कुमार, पिंटू कुमार आदि ने बताया कि उन्हें घर जाने के लिए बस की इंतजार करते हुए दो घंटे हो गये हैं. लेकिन, न बस में जगह है और न ही ऑटो में. इधर, ऑटो वाले बढ़ा कर किराया मांगे. इस लिए वह अपने गांव फोन करके वाहन मंगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें