Advertisement
तेज रफ्तार ले रही जान
सासाराम (नगर) : सड़कों पर वाहनों के दबाव व तेज रफ्तार के कारण जिले की सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हुआ है. जिले में एक पखवारे में सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मोत हो चुकी है. सड़क दुर्घटनाओं के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम व तोड़-फोड़ करना आम बात हो […]
सासाराम (नगर) : सड़कों पर वाहनों के दबाव व तेज रफ्तार के कारण जिले की सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हुआ है. जिले में एक पखवारे में सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मोत हो चुकी है. सड़क दुर्घटनाओं के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम व तोड़-फोड़ करना आम बात हो गयी है.
इसके कारण सड़क से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में घर से निकला व्यक्ति जब तक सकुशल घर वापस नहीं लौट जाता है. उसे हमेशा यह भय सताते रहता है कि कहीं भी कुछ भी हो सकता है. सड़क दुर्घटना के अधिकतर कारण यातायात नियमों का पालन नहीं करने व तेज रफ्तार है. इसके अलावा जिले में मौत की कुछ घटनाएं डंपर से कुचलने से भी होता है.
बावजूद जिला प्रशासन या पुलिस इस तरह की घटनाओं के प्रति गंभीर नहीं है. अवश्यकता है इस तरह की घटनाओं को लेकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करने की. फरवरी में बसंत पंचमी के अवसर पर गुप्तेश्वर धाम से ट्रैक्टर से लोट रहे आठ यात्रियों की मौत एनएच-टू पर हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement