डेहरी ऑन सोन : केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान आरा द्वारा आयोजित अतुल्य संस्कृति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को स्थानीय लाला कालोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बैठक आयोजित हुई.
बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में भारतीय शिक्षा समिति के रोहतास विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संस्कृति के विविध पक्षों से नयी पीढ़ी को अवगत कराने के लिए जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. निर्णय के अनुसार, 13 अप्रैल को तिलौथू में भारतीय संगीत शास्त्रीय नृत्य लोक नृत्य नाटक चित्रकला निबंध लेखन व भारतीय संस्कृति लोक कलाओं से संबंधित विभिन्न प्रस्तुतियों पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया जायेगा.
वहीं, नासरीगंज में 23 अप्रैल को योग व शारीरिक स्वास्थ्य, 18 मई को बंजारी में वैज्ञानिक सोच का विकास व एक जुलाई को डेहरी में नैतिक मूल्यों की स्थापना विषय पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता संस्थान के जिला संयोजक सुमेर कुमार सिंह ने किया. विभाग प्रमुख अभय कुमार सिंह, राम लाल सिंह, करुणा कांत मिश्र, जंगलेश प्रसाद चौरसिया, मनोज कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र कुमार पांडेय, विष्णु कुमार, वीरेंद्र कुमार, लाल प्रसाद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.