Advertisement
”दो दिनों में नहीं हुई गिरफ्तारी तो सड़क पर होगा आंदोलन”
सासाराम (सदर) : शहर के नानकपुरा मुहल्ले में मंगलवार की देर शाम शिक्षक अरविंद जायसवाल के घर में घुस अपराधियों ने बेखौफ हथियार के बल पर बंधक बना लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पीड़ित परिवार से मिला. घरवाले ने […]
सासाराम (सदर) : शहर के नानकपुरा मुहल्ले में मंगलवार की देर शाम शिक्षक अरविंद जायसवाल के घर में घुस अपराधियों ने बेखौफ हथियार के बल पर बंधक बना लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पीड़ित परिवार से मिला.
घरवाले ने पूर्व विधायक को बताया कि 70 हजार रुपये नकद व लाखों रुपये के जेवरात अपराधियों ने लूट लिये. पूर्व विधायक ने इस घटना को लकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार व डीएम, एसपी से बात की. पूर्व विधायक ने दो दिन के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की.
उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी, तो हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि शहर में अपराधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस विफल साबित हो रही है. शिष्टमंडल में नगर अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी, सुरेंद्र पांडेय, सोनू सिन्हा, अवधेश सिंह, संतोष कुमार, रंजीत साहू, विजय दूबे आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement