27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों में 13 मवेशियों की चोरी

अकोढ़ीगोला : एक माह में क्षेत्र में बढ़ी अापराधिक घटनाओ से किसानों व व्यवसायियों में दहशत है. लूट-डकैती की दो बड़ी घटनाओं के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में 13 मवेशियो की चोरी होने के बाद स्थानीय पुलिस को की कार्यशैली से लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि ऐसे में कैसे लगेगा कि […]

अकोढ़ीगोला : एक माह में क्षेत्र में बढ़ी अापराधिक घटनाओ से किसानों व व्यवसायियों में दहशत है. लूट-डकैती की दो बड़ी घटनाओं के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में 13 मवेशियो की चोरी होने के बाद स्थानीय पुलिस को की कार्यशैली से लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि ऐसे में कैसे लगेगा कि अपराध पर लगाम लग रहा है.

रमेश सिंह, प्रमोद कुमार आदि ने बताया कि अपराधियों ने लूट व डकैती की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया. 15 दिनों में 13 मवेशियों की चोरी ने लोगों में दहशत फैला दिया है. लोगों का कहना है कि भैंस चोरी के मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. केवल दवा व्यवसायी के घर डकैती के मामले में चार युवकों को पकड़ा गया, जबकि समान बरामदगी में पुलिस का हाथ खाली रहा.

गौरतलब है कि 17 फरवरी की रात दवा व्यवसायी के घर से हथियार बंद अपराधियों ने 50 हजार रुपये नकद सहित ढाई लाख की संपति लूटी थी. वहीं, 23 फरवरी को केशव बिगहा के समीप हथियार का भय दिखा कर दो बाइक सवार अपराधियों ने चना बिगहा के किसान राम प्रसाद यादव से 70 हजार रुपये लूट लिये थे. 28 फरवरी को अलगू बिगहा के किसान बिगु चंद्रवंशी की दो गाय, एक मार्च को राम आशीष चौधरी की एक भैंस, दो को कैथी से किसान कन्हैया पासवान की दो भैंस व दो गाय, चार को भी अकोढ़ी गांव में अनिल महतो की एक भैंस व राम गहन पाल की दो भैंस, पांच को अलगू बिगहा से किसान परशुराम चौधरी की तीन भैंसों की चोरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें