Advertisement
दो प्रखंडों में 162 ने भरे परचे
पंचायत चुनाव. दूसरे िदन प्रखंड कार्यालयों में उमड़े नामांकन करनेवाले शुक्रवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का दूसरा दिन था. पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन दोनों प्रखंडों में नामांकन करनेवालों की संख्या अधिक रही. इसमें भी पुरुषों से आगे महिलाएं रहीं. पंचायत में महिलाओं की दावेदारी भी अधिक दिख रही है. ससाराम/तिलौथू : […]
पंचायत चुनाव. दूसरे िदन प्रखंड कार्यालयों में उमड़े नामांकन करनेवाले
शुक्रवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का दूसरा दिन था. पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन दोनों प्रखंडों में नामांकन करनेवालों की संख्या अधिक रही. इसमें भी पुरुषों से आगे महिलाएं रहीं. पंचायत में महिलाओं की दावेदारी भी अधिक दिख रही है.
ससाराम/तिलौथू : नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कई प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. सासाराम प्रखंड कार्यालय पर काफी भीड़ रही. 74 प्रत्याशी अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. भीड़ से निबटने के लिए सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया था.
पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किये गये थे. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. महदीगंज पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में आरती सिंह, करूप से अक्षय कुमार, अमरी से गीता देवी, अगरेर से विमला देवी आदि ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. वहीं, वार्ड सदस्य के रूप में मोकर से निशा व मो इसार, करूप से फूला देवी व इंदू देवी, महदीगंज से लीला देवी, अदमापुर से चंद्रशेखर कुमार, सरपंच के लिए अमरी से आरती देवी धनकाढ़ा से इंदू देवी, मुरादाबाद से शमसुद्दीन, करूप से मंजली अंसारी सहित मुखिया, पंच, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य के रूप में कई प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. प्रत्याशियों को अपने प्रस्तावक व समर्थक एक-एक के साथ ही अंदर जाने की इजाजत दी गयी थी. बीडीओ राजू कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए 25, पंच के 13, बीडीसी के 23, सरपंच के पांच व वार्ड सदस्य के लिए 28 लोगों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया.
इधर ितलौथू में पंचायत चुनाव के पहले चरण में नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न पदों के लिए 58 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें मुखिया पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसमें पांच महिला व सात पुरुष शामिल हैं.
सरपंच के लिए महिला एक व दो पुरुषों ने नामांकन किया. जबकि, पंचायत समिति सदस्य के लिए 10 महिला व सात पुरुष ने नामांकन किया. वार्ड सदस्य के लिए 18 महिला व 15 पुरुष, पंच के लिए दो महिला व एक पुरुष ने नामांकन दाखिल किया. गौरतलब है कि पहले दिन पांच पदों के लिए कुल 24 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें मुखिया पद के लिए आठ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. इसमें पांच पुरुष व तीन महिला शामिल हैं.
मुखिया पद के लिए इंद्रपुरी से पूर्व मुखिया बुचून साह, भदोखरा से अजीत सिंह, चंदनपुरा से रेणु देवी, इंद्रपुरी से विनोद सिंह, तिलौथू पूर्वी से अनिता ओझा, रमडिहरा से जोखन साह, चितौली से धर्मशीला देवी ने नामांकन दाखिल. सरपंच पद के लिए तिलौथू पश्चिमी से देवंती देवी व बीडीसी के लिए सरैया पंचायत के धर्मदेव राम ने नामांकन किया. साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नौ प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement