Advertisement
आज दाखिल होंगे परचे
महासमर. पंचायत चुनाव में पहले चरण की तैयारी पूरी जिला पर्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच के पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो रही है. चुनाव को लेकर गांवों की राजनीति इस समय काफी गरम है. हर तरफ चुनावी चर्चा ही हो रही है. जिन प्रखंडों में […]
महासमर. पंचायत चुनाव में पहले चरण की तैयारी पूरी
जिला पर्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच के पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो रही है. चुनाव को लेकर गांवों की राजनीति इस समय काफी गरम है. हर तरफ चुनावी चर्चा ही हो रही है. जिन प्रखंडों में आज से नामांकन शुरू हो रहा है, वहां उम्मीदवार तय हो चुके हैं.
सासाराम (रोहतास) : पंचायत चुनाव का नामांकन आज से शुरू हो रहा है. पहले चरण में सासाराम व तिलौथू प्रखंडों में प्रक्रिया शुरू हो रही है. नामांकन की तैयारी पहले ही पूरी कर ली गयी है. नामांकन केंद्र पर आने वाली भीड़ को देखते हुए बेरिकेडिंग की गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात होंगे.
अलग-अलग पद के बीच एक-एक कर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज करायेंगे. प्रत्याशियों को आदर्श आंचार संहिता के दायरे में रह नामांकन करने का निर्देश दिया गया है. डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि पहले चरण में सासाराम व तिलौथू प्रखंड के लिए नामांकन होगा. नामांकन नौ मार्च तक किया जायेगा. डीएम ने बताया कि जिला पर्षद पद के लिए नामांकन अनुमंडल कार्यालय व अन्य पदों के लिए नामांकन प्रखंड कार्यालय में होगी. प्रत्याशी सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक नामजदगी के परचे भर सकते हैं. निर्वाची पदाधिकारी व नामांकन स्तर पर तैनात दंडाधिकारियों को कोर्ट आॅफ कंडक्ट का सख्ती से पालन करना होगा.
इन दोनों प्रखंडों में मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) पंच व जिला पर्षद पद के लिए 24 अप्रैल को मतदान कराये जायेंगे. वहीं, डीएम ने बताया कि नामांकन पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से हो. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आदर्श अचार संहित उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. नामांकन केंद्र के अंदर व बाहर पुलिस बल तैनात रहेंगे. नामांकन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश पहले ही दिये जा चुके हैं. नामांकन केंद्रों पर शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. ऐसा करते हुए कोई पकड़ा गया, तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement