Advertisement
कम होगी गुप्ता धाम की दूरी
सासाराम (सदर) : शहर के ताराचंडी धाम स्थित प्रांगण में स्वर्गीय छठु सिंह यादव द्वार, गुप्ता धाम व प्रगटनाथ धाम पथ का शिलान्यास गुरुवार को पर्यटन मंत्री अनिता चौधरी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पथ के बन जाने के बाद श्रद्धालुओं को गुप्ता धाम जाने में बहुत ही रात मिलेगी. गुप्ता […]
सासाराम (सदर) : शहर के ताराचंडी धाम स्थित प्रांगण में स्वर्गीय छठु सिंह यादव द्वार, गुप्ता धाम व प्रगटनाथ धाम पथ का शिलान्यास गुरुवार को पर्यटन मंत्री अनिता चौधरी ने किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पथ के बन जाने के बाद श्रद्धालुओं को गुप्ता धाम जाने में बहुत ही रात मिलेगी. गुप्ता धाम में बाबा भोले नाथ के दर्शन के लिए इस पथ से कम दूरी तय कर ही श्रद्धालु मंदिर तक पहुंच सकते हैं.
स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि वाराणसी व गया के बीच स्थित जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शक्ति पीठ मां तारा का भी दरबार है. इस दरबार में पर्यटन मंत्रालय द्वारा अब तक कोई काम नहीं हुआ है. वहां एक धर्मशाला का निर्माण कराया जायेगा़
इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी वह पूरी तरह से प्रयास करेंगी. पर्यटन मंत्री ने कहा कि शक्ति पीठ मां ताराचंडी धाम से सटे कच्चा मार्ग पहले से ही है, जो गुप्ता धाम तक जाता है. इस मार्ग का पक्कीकरण हो जाने से यहां आने-जाने वाले श्रद्धालुओं, पयर्टकों को प्राचीन शिवलिंग गुप्ता धाम का दर्जन पूजन करने आसानी होगी.
इस मार्ग के पक्कीकरण होने से मांझर कुंड, धुआ कुंड जैसे जल प्रपात जहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं उनको पहुंचने में भी काफी सहूलियत होगी. यही मार्ग आने वाले समय में गुप्ता धाम व प्रगटनाथ धाम के जीर्णोद्वार में काफी सहायक होगा.
मौके पर स्थानीय विधायक डॉ अशोक कुमार, करगहर के विधायक वशिष्ठ सिंह, चेनारी के विधायक ललन पासवान, जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमीला सिंह, महर्षि अंजनेश, राजद जिलाध्यक्ष विजय कुमार मंडल, शिवनारायण सिंह यादव, अनिल सिंह यादव, हरिहर सिंह यादव, पप्पु कुमार सोनी, संतोष कुमार शास्त्री, सरदार मानिक सिंह, कमलेश महतो, महेंद्र प्रसाद केशरी, महेंद्र प्रसाद साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
उधर, ताराचंडी धाम में पथ के शिलान्यास के बाद पर्यटन मंत्री अनिता चौधरी ने मां ताराचंडी धाम परिसर में बसंत पंचमी मेले का भी उद्घाटन फीता काटकर किया. कार्यक्रम के मौके पर सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement