Advertisement
बेबस लोगों के प्रति रहें संवेदनशील : डीएम
सासाराम (ग्रामीण) : विशेष किशोर पुलिस (एसजेपीयू) के तहत कार्यरत बाल कल्याण पदाधिकारी (जेडब्ल्यूओएस) व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के क्षमतावर्द्धन के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि […]
सासाराम (ग्रामीण) : विशेष किशोर पुलिस (एसजेपीयू) के तहत कार्यरत बाल कल्याण पदाधिकारी (जेडब्ल्यूओएस) व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के क्षमतावर्द्धन के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी ने दीप जला कर किया.
उन्होंने कहा कि न्याय संगत व्यवस्था हर हाल में स्थापित करना पुलिस व प्रशासन का दायित्व है. लाचार व बेबस महिला व बच्चों के प्रति पुलिस को संवेदनशील होना चाहिए. कमजोर तबके के लोगों को न्याय दिलाने में पुलिस की सक्रियता होनी चाहिए.
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन को किसी भावना से प्रेरित होकर काम नहीं करना चाहिए, बल्कि दोनों तरफ की बातों को सुन कर जो न्याय संगत हो, वह करना चाहिए. कार्यशाला के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बातें रखीं. कार्यशाला के दौरान जिले के तीनों अनुमंडलों के डीएसपी व सभी थानाध्यक्ष व पुलिस इंस्पेक्टर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement