28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने बढ़ायी कनकनी

मौसम के करवट बदलते ही जनजीवन अस्त-व्यस्त सासाराम (ग्रामीण) : 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश व घने कोहरे के कारण ठंड काफी बढ़ गयी है. इससे एक बार फिर पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. थोड़ी सी बारिश से ही शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है, जो नगर पर्षद […]

मौसम के करवट बदलते ही जनजीवन अस्त-व्यस्त
सासाराम (ग्रामीण) : 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश व घने कोहरे के कारण ठंड काफी बढ़ गयी है. इससे एक बार फिर पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. थोड़ी सी बारिश से ही शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है, जो नगर पर्षद की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है. बहुत जरूरी कामहोने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. लेकिन, शीतलहर व ठंड के प्रकोप से निबटने के लिए अब तक जिला प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है.
इसके कारण गरीब तबके के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. घने कुहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार पर भी एक बार फिर ब्रेक लग गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
नहीं हुई अलाव की व्यवस्था
हर सहित ग्रामीण इलाकों में ठंड से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने अब तक न तो अलाव की व्यवस्था की है और न ही गरीबों के बीच कंबल ही बांटे गये हैं. लाखों रुपये जिला प्रशासन के खाते में महज शोभा बढ़ा रहे हैं. उधर, कई सामाजिक संगठनों ने ठंड के मद्देनजर कंबल बांटे हैं, जो न काफी है.
सड़कों पर हुआ जलजमाव लोग परेशान
शहर के गौरक्षणी, महावीर स्थान, डॉक्टर प्रभाकर रोड व बौलिया रोड सहित कई मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव हो गया है. सड़कों पर कचरे पसर गये हैं. ऐसी स्थिति में इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. कई मुहल्लों के लोग पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें