23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में आयी तेजी : डीएम

– जिले में अब तक 97158.35 मीटरिक टन धान की खरीद सासाराम (रोहतास) : डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि जिले में धान अधिप्राप्ति में तेजी आयी है. वह अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में डीएम ने बताया कि जिला आपूर्ति शाखा से मिले […]

– जिले में अब तक 97158.35 मीटरिक टन धान की खरीद
सासाराम (रोहतास) : डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि जिले में धान अधिप्राप्ति में तेजी आयी है. वह अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा कर रहे थे.
बैठक में डीएम ने बताया कि जिला आपूर्ति शाखा से मिले आंकड़े के अनुसार, गत 13 जनवरी तक राज्य खााद्य निगम द्वारा कुल 362.94 मीटरिक टन व पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा 8699.94 मीटरिक टन धान की खरीद की गयी है. उन्होंने बताया कि डेहरी प्रखंड से 17 किसानों से 1465 क्विंटल, करगहर में 274 किसानों से 25690 क्विंटल, रोहतास में 36 किसानों से 3282 क्विंटल, नोखा में 68 किसानों से 5259 क्विंटल, चेनारी में 39 किसानों से 3762 क्विंटल, बिक्रमगंज में 26 किसानों से 2330.75 क्विंटल, संझौली में 12 किसानों से 1107.60 क्विंटल, सूर्यपुरा मेें पांच किसानों से 4.50 क्विंटल, दावथ 11 किसानों से 241, दिनारा में 186 किसानों 15734 क्विंटल, राजपुर में 48 किसानों से 3834 क्विंटल, नासरीगंज में 22 किसानों से 1705 क्विंटल, काराकाट में 41 किसानों से 3558.50 क्विंटल, कोचस में 118 किसानों से 11589 क्विंटल, तिलौथू में 41 किसानों से 3954 क्विंटल, शिवसागर में 88 किसानों से 7300 क्विंटल, अकोढ़ीगोला में 73 किसानों से 6342 क्विंटल, नौहट्टा में 10 किसानों से 715 क्विंटल धान खरीदे गये हैं, जबकि सासाराम प्रखंड का आंकड़ा नहीं मिला है. इस तरह कुल मिला कर जिले में 97158.35 मीटरिक टन धान खरीदे जाने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें