19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीटनाशक छिड़काव के किसानों ने सीखे तरीके

सासाराम (ग्रामीण) : मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को सासाराम के भारती गंज (करपुरवा) मुहल्ले स्थित आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार में आत्मा की जिला इकाई द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर विराट किसान मेले का आयोजन किया गया. मेले में विभिन्न किस्म व प्रजातियों के फल-फुल व सब्जियों की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी […]

सासाराम (ग्रामीण) : मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को सासाराम के भारती गंज (करपुरवा) मुहल्ले स्थित आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार में आत्मा की जिला इकाई द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर विराट किसान मेले का आयोजन किया गया.
मेले में विभिन्न किस्म व प्रजातियों के फल-फुल व सब्जियों की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में फल क्रमश: अमरूद, केला, पपीता, नींबू, बेर आंवला, फूल में क्रमश: गुलाब, गुलदावदी, उड़हलिया तथा सब्जी में फूल गोभी, बंद गोभी, आलू, टमाटर, मूली, बैंगन, हरा धनिया, हरा, मिर्च गाजर, प्याज, लहसुन, पालक साग, खेसारी साग, लौकी, कोंहड़ा, ओल, हल्दी सेम परसबीन, शलजम, भतुआ, करैला, मटर छेमी शामिल रहे जो उन्नत किस्म के थे.
मेले में आये किसानों को कीटनाशक दवाओं के छिड़काव तथा बीज जैविक उर्वरकों के बारे में बताया गया. प्रदर्शनी में शामिल सब्जियों के मूल्यांकन कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया गया तथा गुणवत्ता के आधार पर कृषकों को पुरस्कृत किया गया.
प्रदर्शनी का उद्घाटन स्थानीय विधायक डाॅ अशोक कुमार ने किया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह पूर्व कुलपति कृषि विश्व विद्यालय सबौर मवलाल चौधरी व पूर्ण विधायक जवाहर प्रसाद उपस्थित रहे. मेले की अध्यक्षता सत्यनारायण स्वामी ने की. जबकि स्वागत मुखिया संघ के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह ने किया.
उक्त अवसर पर जिप अध्यक्ष प्रमिला सिंह शिवनारायण सिंह यादव, जिप
उपाध्यक्ष संतोष पटेल, मुख्य पार्षद नाजिया बेगम, जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद, आत्मा परियोजना निदेशक दिनेश नंदन, निदेशक कृषि अभियंत्रणा राधा मोहन, निदेशक उद्यान अरुण कुमार, समाजसेवी अनिल सिंह यादव, ताराचंडी धाम कमेटी के महामंत्री महेंद्र प्रसाद साहू , महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज के डाॅ चंद्रमा सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें