Advertisement
एटीएम से की थी तीन लाख 90 हजार रुपये की निकासी
डेहरी ऑन सोन : धरहरा गांव के बुचुल पाल के एसबीआइ खाता से आइआर सीटीसी के माध्यम से तीन लाख 90 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. कर ली गयी. इस मामले में पुलिस ने साइबर कैफे संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन के पास से एक मॉनीटर सीपीयू व ब्रॉड […]
डेहरी ऑन सोन : धरहरा गांव के बुचुल पाल के एसबीआइ खाता से आइआर सीटीसी के माध्यम से तीन लाख 90 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. कर ली गयी. इस मामले में पुलिस ने साइबर कैफे संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
उन के पास से एक मॉनीटर सीपीयू व ब्रॉड बैंड जब्त किया गया. अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय ने प्रेसवार्ता में बताया कि डालमियानगर थाना कांड संख्या285/ 15 को पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में आइआरसीटीसी से आंकड़ा प्राप्त कर यात्रा करनेवाले व्यक्तियों के निशानदेही के आधार पर यात्रियों का रेलवे टिकट बनाने साइबर कैफे संचालक दिनारा निवासी सोनू कुमार को व आकृति इंटरनेट कैफे के संचालक डालमियानगर निवासी विकास कुमार को पकड़ा गया.
विकास कुमार पूर्व में सोनू कुमार के कैफे में काम करता था और यात्रियों का टिकट बनाया करता था. इस दौरान उक्त व्यक्ति के खाता से तीन लाख 90 हजार रुपये की निकासी ली. इस की जानकारी खाताधरी श्री पाल को तब चला जब वे बैंक में खाता का बायलेंस अपटूडेट कराने गया. उन्हें पता चला कि उनके खाता से उक्त रुपये की निकासी कर ली गयी है. भुक्तभोगी द्वारा खाता बंद कराने के बाद जब पैसे की निकासी बंद हो गयी तो विकास कुमार अपना एक अलग कैफे खोल दिया. गिरफ्तार दोनों ने बुुचुल पाल की एटीएम का नंबर व गुप्त कोड चुपके से रुपये निकासी के दौरान देख लिया था.
विकास कुमार भोपाल से बीटेक किया है जो पूर्व में भी भोपाल में पकड़े जाने की बात स्वीकार किया है. इन की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव व एसआई राज कुमार चौधरी की अहम भूमिका रही है.डीएसपी ने कहा कि पुरस्कृत करने के लिये अनुशंसा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement