Advertisement
सेवानिवृत्त चौकीदारों के आश्रितों को करें बहाल
20 को प्रदर्शन करने का िनर्णय सासाराम (सदर) : राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला इकाई की एक बैठक समाहरणालय परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव नइम खां व संचालन सुमंत यादव ने किया. इसमें राज्य सचिव डॉ संत सिंह ने कहा कि 25 वर्षों के बाद भी दफादार-चौकीदार को एसीपी का लाभ नहीं मिल […]
20 को प्रदर्शन करने का िनर्णय
सासाराम (सदर) : राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला इकाई की एक बैठक समाहरणालय परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव नइम खां व संचालन सुमंत यादव ने किया. इसमें राज्य सचिव डॉ संत सिंह ने कहा कि 25 वर्षों के बाद भी दफादार-चौकीदार को एसीपी का लाभ नहीं मिल पाया है.
जिलाधिकारी आते हैं, आश्वासन देते हैं, लेकिन काम नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत के आश्रितों को बहाल करने किये जाये. उन्होंने कहा कि दफादार-चौकीदार पर पुलिस जुल्म बढ़ गया है.
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आश्रितों की बहाली, एसीपी का लाभ व सेवानिवृत्त दफदार-चौकीदारों के आश्रितों की बहाली पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो 20 जनवरी को जिलाधिकारी के सामने प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर महेंद्र पासवान, रामाशंकर यादव, उमाशंकर यादव, दिनेश पासवान, जगनारायण सिंह, गुड्डू कुमार, रामेश्वर प्रसाद, गौरी यादव, राम भरत पासवान व रामगुन सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement