Advertisement
भड़कुड़िया में चेहल्लुम पर खेल प्रतियोगिता
अकोढ़ीगोला : दरिहट थाना क्षेत्र के भड़कुड़िया खेल मैदान में गुरुवार को चेहलुम के अवसर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल ने किया. उन्होंने कहा कि खेल से शरीर के साथ ही मानसिक कसरत भी होता है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. खेल से […]
अकोढ़ीगोला : दरिहट थाना क्षेत्र के भड़कुड़िया खेल मैदान में गुरुवार को चेहलुम के अवसर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल ने किया. उन्होंने कहा कि खेल से शरीर के साथ ही मानसिक कसरत भी होता है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. खेल से लोगों के बीच आपसी प्रेम व भाईचारा भी बढ़ता है. इस प्रतियोगिता में गोराडी, सखरा, सलुकपुर, जौंनपुरा व मुड़ियार गावों की टीमों ने हिस्सा लिया.
इसमें सलामी, बना, बनिठा, तलवारबाजी व लाठी आदि खेलों का प्रदर्शन किया गया. निर्णायक मंडली ने प्रदर्शन के आधार पर विजेता टीम का चयन किया. खिलाड़ियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बेरकप पंचायत के मुखिया हरिशंकर प्रसाद सिंह ने की. इस मौके पर सरपंच रमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव व कदीर अंसारी सहित कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement