21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेदमंत्रों के साथ चतुर्मास यज्ञ का समापन

सासाराम (नगर) : वेद मंत्रों के पाठ के साथ खैरी बभनगांवा गांव में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन मंगलवार की देर शाम हो गया. इस मौके पर अगला चतुर्मास यज्ञ कैमूर जिले के पकड़ीहार गांव में करने की घोषणा की गयी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कैशलेश सदन अयोध्या पीठाधेश्वर […]

सासाराम (नगर) : वेद मंत्रों के पाठ के साथ खैरी बभनगांवा गांव में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन मंगलवार की देर शाम हो गया. इस मौके पर अगला चतुर्मास यज्ञ कैमूर जिले के पकड़ीहार गांव में करने की घोषणा की गयी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कैशलेश सदन अयोध्या पीठाधेश्वर विद्या भास्कर जी ने की. वहीं, यज्ञ समिति की तरफ से अभिनंदन पत्र देवरिया पीठाधीश्वर राज नारायणचार्य ने किया.
श्री जियर स्वामी महाराज ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ का लाभ यही है कि व्यक्ति अपने मन, चित, शरीर व ध्यान को अच्छे कार्य में लगायें. उन्होंने कहा कि खराब आदत सुधार लो, बस हो गया. भजन, मन की तरंग मार लो, बस हो गया. इस मौके पर श्याम नारायणाचार्यजी, उद्धव स्वामी अयोध्यानाथजी, मारुति किकर जी महाराज, सहित दर्जनों की संख्या में धर्माचार्य लक्ष्माचार्य महाराज, बालक रामजी, गया पीठाधीश्वर रघवाचार्यजी व रामचंद्रा स्वामीजी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें