Advertisement
… और बदला-बदला दिखा माहौल
सासाराम : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सासाराम विधानसभा क्षेत्र में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हो गया. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किये गये थे. वहीं सासाराम के सभी मतदान केंद्रों पर पहली बार वीवीपैट लगाया गया था. इससे मतदाता किस को वोट डाले हैं, इसकी जानकारी मिल रही थी. मतदान […]
सासाराम : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सासाराम विधानसभा क्षेत्र में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हो गया. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किये गये थे. वहीं सासाराम के सभी मतदान केंद्रों पर पहली बार वीवीपैट लगाया गया था. इससे मतदाता किस को वोट डाले हैं, इसकी जानकारी मिल रही थी.
मतदान प्रारंभ होने के पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. जो अंत तक कायम रही. चुनाव को ले चौक चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात किये गये थे. शहर में गुजरने वाले वाहनों को तलाशी लेते रहे.जिस कारण शहर का सड़क भी सुनसान व वीरान दिख रहा था. दोपहर में
मतदाताओं में कुछ मतदाता कम निकले पर बावजूद शहर सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. हर चुनाव की अपेक्षा इस विधानसभा के चुनाव में वातावरण बदला हुआ नजर आया. हर वर्ग की महिलाएं मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
नक्सलग्रस्त इलाकों में भी खूब पड़े वोट
सासाराम विधानसभा क्षेत्र का कुछ क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है. चुनाव के पूर्व पुलिस ने नक्सलियों के गढ़ में कई बार बारूदी सुरंग तो कभी बम बरामद करती रही. पुलिस ने चुनाव के दौरान नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. सड़कों पर लगातार गश्त जारी रहा.
ऐसी स्थिति में नक्सली हमले की आशंका से भले ही लोग सशंकित रहे, लेकिन नक्सलियों का भय मतदाताओं को इस बार डरा नहीं सका. नक्सलियों के गढ़ में भी वोट डाले गये.जहां महिला व पुरुष तथा बूढ़े मतदाता कतारबद्ध होकर अपने वोट डाले़ इस बीच नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन भी जारी रहा तथा सड़कों से लेकर मतदान केंद्रों तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्ती किये गये.
सासाराम (ग्रामीण). भाजपा के विधायक व वर्तमान में भाजपा के प्रत्याशी जवाहर प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा कतार वद्ध होकर तत्परता से उन्होंने अपनी वोटों को पोल कराया. उनके परिवार भी मतदान से काफी उत्साहित थे. भला हो भी तो कैसे नहीं ?
क्योंकि उन्हीं के परिवार को प्रत्याशी भी था.विधायक के चेहरे पर मामूली भी शिकन नजर नहीं आयी. वे अपने जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे थे. विधायक लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं. तथा वे इस बार छठी बार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं.उनके परिवार के सभी सदस्य भी काफी उत्साहित थे. उन्हें लाइन में लगने का मामूली भी मलाल नहीं था. वे अपने बारी का इंतजार करने के बाद मतदान किये.
… और आराम फरमाते रहे पुलिसकर्मी
सासाराम(ग्रामीण):रिजर्व में रखे गये पुलिस कर्मी भर दिन आराम फरमाते रहे.जबकि अन्य पुलिस कर्मी सड़कों पर सरपट दौड़ते रहे. जबकि बूथों पर तैनात पुलिसकर्मी मतदाताओं को तितर-बितर करने में परेशान रहे. वहीं आधा जगहों पर रिजर्व में रखे पुलिसकर्मी आराम फरमाते रहे. नाम नहीं छापने के सवाल पर ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिस कर्मी व्यवस्था पर कई प्रकार के सवाल खड़ा करते रहे.इन से अधिकारियों का कोई सरोकार नहीं रहा और न ही रिजर्व पुलिस बल को सुरक्षा के लिये कहीं भेजा जा सका.ऐसी स्थिति में खाना खा कर पेड़ों के नीचे तो कहीं स्कूलों के भवन में पुलिस आराम करते नजर आये.
वाहन चेकिंग से सड़कों पर सन्नाटा
सासाराम( नगर). सासाराम विधान सभा क्षेत्र चौक-चौराहों पर पुलिस बल व अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा वाहनों को चेकिंग किया गया. पुलिस बलों द्वारा वाहनों की चेकिंग अभियान चलाये जाने से सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा. पुलिस बलों ने मोटरसाइकिल व कार की ज्यादा तलाशी ले रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement