22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारा छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

जीविका ने रैली निकाल कर वोटरों को किया जागरूक सूर्यपुरा(रोहतास) : मलियाबाग में बुधवार को जीविका के प्रखंड प्रबंधक कुमार प्रभात रंजन के नेतृत्व में जीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व सभी कर्मचारियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. रैली कवई हाइस्कूल से चली, जिसमें […]

जीविका ने रैली निकाल कर वोटरों को किया जागरूक

सूर्यपुरा(रोहतास) : मलियाबाग में बुधवार को जीविका के प्रखंड प्रबंधक कुमार प्रभात रंजन के नेतृत्व में जीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व सभी कर्मचारियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. रैली कवई हाइस्कूल से चली, जिसमें सभी महिलाओं ने अपने-अपने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्ती व बैनर लेकर चल रहे थे.

दारू से न नोट से, किस्मत बदलो वोट से, आप का मत है अनमोल, कभी न ले इसका मोल, सारा छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो आदि नारा लगाते हुए मलियाबाग बाजार होते सेमरी स्कूल तक का भ्रमण किये व मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया. रैली में एमबीजीबी के प्रबंधक विनय कुमार वर्मा, जीविका के धनंजय कुमार, कुणाल कुमार, प्रियंका कुमारी, कुमारी सोनी सिंह, रीता कुमारी, संतोष कुमार, उषा देवी, वर्षा देवी, संध्या, ज्योति व अंजलि कुमारी सहित कई अन्य थे.

काराकाट (रोहतास). प्रखंड के सात बूथों पर बिजली आपूर्ति का प्रबंध प्रशासन की ओर से नहीं किया जा सका है. गिरीजेश नंदनन ने बताया कि बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर की कमी बता कर पल्ला झाड़ा जा रहा है. इन सात बूथों पर बिजली की सुविधा मुहैया हो सकती है. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही जाहिर होती है. बूथ नंबर 269 पर जो कि श्री नगर उच्च विद्यालय सुकहरा है उसका सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बूथ पर बिजली होने का रिपोर्ट भी दिया जा चुका है. जबकि इस बूथ पर बिजली पहुंचा ही नहीं है. मतदाताओं ने इस झूठी रिपोर्ट करने पर चुनाव आयोग से शिकायत करने को ठान चुकी है.

बिक्रमगंज कार्यालय. विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ आज से घर-घर जाकर मतदाता पर्ची पहुंचायेंगे. प्रभारी निर्वाची पदाधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि काराकाट विधान सभा क्षेत्र के सभी बीएलओ को मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिये गये हैं. साथ ही डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देशों की विस्तृत जानकारी सभी बीएलओ को दी गयी है.

बीएलओ को 10 अक्तूबर तक सभी मतदाता पर्ची वितरित कर देने, जिला निर्वाची पदाधिकारी के मतदाताओं से अपील संबंधी पत्र सभी मतदाताओं तक पहुंचाने, मतदाता पर्ची के साथ मतदाता पहचान पत्र का वितरण सुनिश्चित करने, मतदाता मर्ची का वितरण डोर टू डोर करने, परिवार से परे किसी व्यक्ति को मतदाता पर्ची नहीं देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें