डेहरी सदर : प्रखंड क्षेत्र की पहलेजा पंचायत के पहलेजा गांव में बीएमपी विद्युत प्रशाखा के तत्कालीन कनीय विद्युत अभियंता व समस्त ग्रामीणों के बीच हुए एकरनामा के बावजूद तीन साल बाद भी विद्युत तार नहीं हटा. उक्त जमीन के मालिक कुलवंश सिंह व नथुनी सिंह जमीन के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार को हटाने को लेकर विद्युत अधीक्षण अभियंता से लेकर मंत्री तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, विद्युत तार को अब तक नहीं हटाया गया.
Advertisement
एकरनामे के बाद भी तीन साल में नहीं हटा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार
डेहरी सदर : प्रखंड क्षेत्र की पहलेजा पंचायत के पहलेजा गांव में बीएमपी विद्युत प्रशाखा के तत्कालीन कनीय विद्युत अभियंता व समस्त ग्रामीणों के बीच हुए एकरनामा के बावजूद तीन साल बाद भी विद्युत तार नहीं हटा. उक्त जमीन के मालिक कुलवंश सिंह व नथुनी सिंह जमीन के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार को […]
तार हटाने को लेकर चक्कर काट रहे कुलवंश सिंह ने बताया कि पहलेजा गांव में पंचायत भवन के पीछे स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर पर 11 हजार का लाइन देने के लिए हमारे व परिवार के ही नथुनी सिंह के जमीन के ऊपर से होते हुए तार ले जाने के लिए तत्कालीन बीएमपी विद्युत प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता रंजीत प्रसाद व ग्रामीणों के बीच 27 जुलाई 2016 को एकरनामा हुआ.
एकरनामा मे साफ तौर पर लिखा हुआ है कि 25 दिसंबर 2016 तक समय दिया गया है .इसके पूर्व ही विभाग द्वारा 11 हजार क्षमता का नया तार या 11हजार क्षमता का विद्युत केबल तार खींच दिया जायेगा. इसके बाद उक्त जमीन के मालिक के जमीन से तार हटा दिया जायेगा.
उनकी जमीन से उक्त विद्युत तार नहीं हटाया गया व उनके द्वारा हटाया गया, तो विभाग इन पर कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि विद्युत तार को हटाने को लेकर न जाने और कितना दिन चक्कर काटना पड़ेगा. इधर, सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी लेकर निष्पादित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement