27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला करनेवाले दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

नौहट्टा : पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपित दो हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली नौहट्टा थाना क्षेत्र के खरवार टोला सलमा गांव निवासी मुकेश सिंह खरवार और प्रमोद सिंह खरवार बताये जाते हैं. इसकी जानकारी देते हुयेए एएसपी नक्सल अभियान दुर्गेश कुमार ने कहा […]

नौहट्टा : पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपित दो हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली नौहट्टा थाना क्षेत्र के खरवार टोला सलमा गांव निवासी मुकेश सिंह खरवार और प्रमोद सिंह खरवार बताये जाते हैं.

इसकी जानकारी देते हुयेए एएसपी नक्सल अभियान दुर्गेश कुमार ने कहा कि दोनों नक्सली वर्ष 2015 में नौहट्टा थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी के नेतृत्व में गये पुलिस बल पर बंड्डा गांव के पास जंगल में उस समय के एरिया कंमाडर हार्डकोर नक्सली अजय राजभर, राम दुलार, अजय सिंह, डबल सिंह आदि के नेतृत्व में हमला किया था.
इसमें पुलिस घेराबंदी कर एक नक्सली रामजी सिंह को तीन बंदूक व छह गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था, जिसका केस नौहट्टा थाने में विभिन्न अापराधिक धाराओं में दर्ज हैं. उसी समय से ये दोनों नक्सली पुलिस को पिछले चार वर्षों से चकमा दे रहे थे.
सूचना मिली कि दोनों नक्सली गांव में आये हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव की घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को उनके घर में ही दबोच लिया गया. रात में ऑपरेशन चलाना काफी जोखिम भरा था. छापेमारी अभियान में सीआरपीएफ 47 बटालियन के सहायक कमांडेंट सुबास चंद्र झा, नौहट्टा थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह, चुटिया थानाध्यक्ष श्रीराम चौबे, बंजारी सीआरपीएफ नौहट्टा व तीयराकला सीआरपीएफ कैंप के जवान शामिल थे.
लगातार 15 दिनों से हो रही नक्सलियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों में फैली दहशत में काफी कमी आयी है. अब तक 15 दिनों में वर्षों से फरार छह नक्सली क्रमशः उमाशंकर राम तिलेश्वर सिंह, रंजीत राम, बालेश्वर ठाकुर, मुकेश सिंह और प्रमोद सिंह आदि की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें