सासाराम : आज के इस दौर में होनहार छात्रों को मंच मिलना जरूरी है. मंच के माध्यम से उनको अपनी सलाहियतों का पता चलता है. प्रभात खबर ने छात्रों को एक मंच देने का कार्य किया है, जो सराहनीय है. उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद्र ने शहर के फजलगंज मुहल्ला स्थित मल्टी पर्पस हॉल में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कहीं.
Advertisement
मेहनत करनेवालों को मिलती है सफलता : डीइओ
सासाराम : आज के इस दौर में होनहार छात्रों को मंच मिलना जरूरी है. मंच के माध्यम से उनको अपनी सलाहियतों का पता चलता है. प्रभात खबर ने छात्रों को एक मंच देने का कार्य किया है, जो सराहनीय है. उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद्र ने शहर के फजलगंज मुहल्ला स्थित मल्टी पर्पस हॉल […]
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करना चाहिए. उस लक्ष्य के अनुसार ही अपनी पढ़ाई करनी चाहिए. मेहनत करने वालों को सफलता जरूर मिलती है. उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र-छात्रा में प्रतिभा की कमी नहीं होती है, बस अपनी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है.
छात्र अपनी रुचि का ध्यान अवश्य रखें : एसडीएम
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम राज कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को संबोधित करते हुए बहुत सारी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारी भी होना बहुत जरूरी है. बच्चों को अपनी रुचि का ध्यान अवश्य रखना चाहिए. जिस विषय में उनका मन सबसे ज्यादा लगता हो, उसे ही चुनें.
साथ ही अभिभावकों को चाहिए कि छात्रों की रुचि जिस विषय में हो उसे लेने दें. उनको उसी अनुसार पढ़ने, लिखने और समझने का मौका दें. आज इस हॉल में बैठे प्रतिभावान छात्रों को प्रभात खबर के मंच से सम्मानित किया जाना उनकी उड़ान को पंख लगाने जैसा है. यहां से मेडल व प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर छात्रों को हौसला और बुलंद होगा.
रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रहा बारी का इंतजार
सासाराम : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर मल्टी पर्पज हॉल गेट पर रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाया गया था. जहां काउंटर शुरू होते ही जिले के विभिन्न प्रखंडों की विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से 10वीं व 12वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया.
इनका सहयोग रहा सराहनीय : बिहार व झारखंड के प्रतिभावान छात्रों को प्रभात खबर एक दशक से सम्मानित करता आ रहा है. इस वर्ष भी 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा चुके छात्रों को प्रभात खबर ने समारोह आयोजित कर सम्मानित किया.
समारोह को सफल बनाने में शाहमल खैरा महाविद्यालय खैरादेव करगहर, संतपॉल स्कूल सासाराम, एबीआर फाउंडेशन स्कूल सासाराम, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल सासाराम, ईश्वरचंद्र विद्यासागर अकादमी मोरसराय सासाराम, अवधूत भगवान राम महाविद्यालय सासाराम, इमराल्ड हेरिटेज स्कूल फजलगंज सासाराम, श्री शंकर महाविद्यालय सासाराम, मॉडल स्कूल डालमियानगर, राम किशोर सिंह इंटर महाविद्यालय डालमियानगर, एक्यूमिनस चिल्ड्रेन अकादमी घोरघट शिवसागर, स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल सासाराम, बुद्ध मिशन स्कूल सासाराम, मदर्स प्राइड अकादमी न्यू एरिया सासाराम, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज डिहरी ऑन-ऑन-सोन, शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय सासाराम, महिला कॉलेज डालमियानगर का योगदान सराहनीय रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement