सासाराम/शिवसागर : शिवसागर थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव में बुधवार की शाम खेत में मेढ़ कांटने के विवाद को लेकर एक अधेड़ की गोली मार हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार अनंतपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय राजवंश पाठक अपने खेत में मेढ़ काट रहे थे, तभी गांव के कुछ लोग मेढ़ काटने को रोकने लगे.
Advertisement
खेत में मेढ़ काटने के विवाद में अधेड़ की गोली मार हत्या
सासाराम/शिवसागर : शिवसागर थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव में बुधवार की शाम खेत में मेढ़ कांटने के विवाद को लेकर एक अधेड़ की गोली मार हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार अनंतपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय राजवंश पाठक अपने खेत में मेढ़ काट रहे थे, तभी गांव के कुछ लोग मेढ़ काटने को रोकने […]
इसी विवाद में गोली चली, जो राजवंश के पेट में लग गयी. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है.
जांच के लिए घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया है. इधर, मृतक के परिजनों के विलाप से अस्पताल परिसर गमगीन हो उठा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस न तो घटनास्थल पर पहुंची थी और न सदर अस्पताल में. घटना को लेकर गांव में तनाव बढ़ गया है. बताते हैं कि राजवंश का गांव के ही कुछ लोगों से भूमि का विवाद चल रहा था. मेढ़ काटने से दूसरे पक्ष ने मना किया. विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के किसी व्यक्ति ने गोली चला दी है, जिसमें गोली लगने से उनकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement