28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर जगह हो पानी की संपूर्ण व्यवस्था : प्रेम

सासाराम ऑफिस : कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने मंगलवार को परिसदन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले में कार्यान्वित विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मंत्री ने जिले में जल संकट की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इससे निबटने के लिए जिला […]

सासाराम ऑफिस : कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने मंगलवार को परिसदन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले में कार्यान्वित विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मंत्री ने जिले में जल संकट की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इससे निबटने के लिए जिला स्तर पर एक कारगर योजना तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

उन्होंने कहा कि जिले में विशेषकर जल स्तर में गिरावट वाले ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण, जल संचयन, लघु सिंचाई, पुराने जल निकायों का पुनरुद्धार, भूगर्भ जल धारण क्षमता से संबंधित कार्यों, खेत पोखर निर्माण, रिचार्ज पिट आदि कार्यों का क्रियान्वयन कराया जाये.
सार्वजनिक भूमि पर जल संरक्षण अंतर्गत मिट्टी के बांध, चेक डैम, आहर उड़ाही, पइन उड़ाही, पोखरा की उड़ाही, नहरों का उड़ाही/सुदृढ़ीकरण, पौधारोपण आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाये. मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि निजी भूमि पर खेत पोखर, रिचार्ज पिट, सौक पिट, बागवानी, पौधारोपण आदि कार्य कराया जाये. मनरेगा एवं वन विभाग द्वारा वर्षा प्रारंभ होते ही सभी सरकारी भवन के प्रागंण में पौधारोपण कर लिया जाये.
साथ ही साथ जल संरक्षण/जल संचयन/भूगर्भ जल धारण क्षमता से संबंधी कार्यों को कराने के लिए मनरेगा भूमी संरक्षण एवं लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा सर्वेक्षण कराकर योजनाओं की सूची तैयार कर लीजाए एवं तीनों विभाग समन्वय स्थापित कर जिला स्तर पर एक डीपीआर तैयार कर लें एवं संबंधित कार्य को कार्यान्वय योजनाबद्ध तरीके से करा कर उसे पूर्ण करा लें. मौके पर डीडीसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें