सासाराम कार्यालय : आठ माह देर से ही सही, पर अब नेहरू शिशु उद्यान का जीर्णोद्धार का कार्य रविवार को शुरू हो गया. संशोधित स्टीमेंट के साथ पार्क के जीर्णोद्धार पर 4714500 रुपये खर्च होंगे. इतनी रकम से पार्क में दो फुट मिट्टी भराई, पाथ-वे की दो फुट चौड़ाई बढ़ाने, कैफेटेरिया, शौचालय, यूरिनल आदि की व्यवस्था होगी. गौरतलब हो कि, करीब आठ माह पूर्व नगर पर्षद ने पार्क के जीर्णोद्धार की योजना बनायी थी. उसका स्टीमेंट भी 4714500 रुपये ही था.
Advertisement
शहर में नेहरू शिशु उद्यान के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू
सासाराम कार्यालय : आठ माह देर से ही सही, पर अब नेहरू शिशु उद्यान का जीर्णोद्धार का कार्य रविवार को शुरू हो गया. संशोधित स्टीमेंट के साथ पार्क के जीर्णोद्धार पर 4714500 रुपये खर्च होंगे. इतनी रकम से पार्क में दो फुट मिट्टी भराई, पाथ-वे की दो फुट चौड़ाई बढ़ाने, कैफेटेरिया, शौचालय, यूरिनल आदि की […]
लेकिन, कार्य में कुछ बेकार की योजनाएं थीं, जिसकी नेहरू शिशु उद्यान प्रबंध समिति सदस्य समाजसेवी दशरथ दूबे ने विरोध किया था. उनकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त को जांच करने का आदेश दिया था. डीडीसी के निर्देश पर डीआरडीए निदेशक व सदर एसडीओ ने नप की योजना की जांच की थी, जिसमें कुछ योजनाओं को बेकार बताया था. इसके बाद संशोधित स्टीमेट तैयार हुआ और अब कार्य शुरू हो गया है.
वर्ष के अंत तक पार्क हो जायेगा तैयार : नेहरू शिशु उद्यान प्रबंध समिति सदस्य ने बताया कि वर्तमान समय में दो फुट मिट्टी की भराई करायी जा रही है. इसके बाद पार्क में कैफेटेरिया, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय व यूरिनल, टहलने वालों के लिए दो फुट और पाथ-वे की चौड़ाई बढ़ाने के साथ पेड़-पौधों को लगाने का कार्य होगा. संभवत: इस वर्ष के अंत तक कार्य पूर्ण हो जायेगा. कार्य के दौरान लोगों के पार्क अपने निर्धारित समय से खुलता रहेगा. घास व पौधा लगाने के समय कुछ दिनों के लिए जरूरत पड़ी तो पार्क को बंद रखा जायेगा.
जलजमाव से बर्बाद होता रहा है पार्क
पूरब दिशा में अवस्थित नाला की मुकम्मल सफाई नहीं होने व जमीन नीचा होने के कारण पार्क हमेशा जलजमाव से सूझता रहा है. बरसात के दिनों की बात तो दूर गर्मी के दिनों में भी नाला का पानी पार्क में जम जाता है. इसके कारण पूरब व उत्तर दिशा में लगे अधिकांश पेड़ सूख गये. कई बार जलजमाव के कारण फूल के पौधे व घास खराब हो गये. इसके लिए लोगों की मांग पर नगर पर्षद ने जीर्णोद्धार की योजना बनायी थी.
कहते हैं प्रबंध समिति सदस्य
नाला की मुकम्मल सफाई नहीं होने के कारण पार्क बर्बाद होता रहा है. इस बार भी सफाई मुकम्मल नहीं हो पायी है. ऐसे में कार्य पर कुप्रभाव पड़ने की संभावना है. वैसे कार्य शुरू हो गया है. नगर पर्षद को नाला सफाई पर ध्यान देना होगा.
दशरथ दूबे, सदस्य, नेहरू शिशु उद्यान प्रबंध समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement