19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 बीघे के गेहूं के बोझे में लगी आग

अकबरपुर : जलालाबाद में खलिहान में रखे गेहूं के बोझे में आग लग जाने से एक ही किसान के 10 बीघा का गेहूं जल कर राख हो गया. जलालाबाद निवासी किसान शंभु कुशवाहा ने कहा कि लगभग 10 बीघा खेत में लगा गेहूं का बोझा काट कर दवाने के लिए रखा ही था कि कैसे […]

अकबरपुर : जलालाबाद में खलिहान में रखे गेहूं के बोझे में आग लग जाने से एक ही किसान के 10 बीघा का गेहूं जल कर राख हो गया. जलालाबाद निवासी किसान शंभु कुशवाहा ने कहा कि लगभग 10 बीघा खेत में लगा गेहूं का बोझा काट कर दवाने के लिए रखा ही था कि कैसे आग लगा इसका पता नहीं चल पाया. एकाएक सारे बोझे को आग अपनी चपेट में ले लिया और ग्रामीणों के दौड़ते दौड़ते आग बुझाते-बुझाते सब जलकर राख हो गया.

उसी खलिहान में छोटे लाल ठाकुर जिन्होंने बटाई की खेती की थी उनका लगभग डेढ़ बीघा के रखे बोझे जल कर राख हो गया. रामाधार राम का गुदार का बोझा रखा हुआ जलकर राख हो गया. वह ग्रामीणों ने बगल में घर तक आग नहीं पहुंचे इसके लिए काफी मशक्कत की और बड़ी दुर्घटना होने से टाला. आग बुझाने के अंतिम चरण में दमकल गाड़ी पहुंची, जिस की भी मदद ग्रामीणों ने लिया. खबर लिखे जाने तक कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे.
दिघीटा में लगी आग, भैंस झुलसी
परसथुआ : थान क्षेत्र के दिघीटा गांव में बुधवार की शाम पुकार साह के घर में बिजली के शॉर्ट शर्किट से आग लग गयी. आग के कारण पुकार साह के घर में रखे गेहूं के बोरे जल कर राख हो गये. आग की लपटें तेज होने के कारण बगल के ही आश कुमार गिरि के घर में भी आग लग गयी. जिसके कारण उनकी भैंस बुरी तरह जल गयी. ग्रामीणों ने बिजली कटवा कर घंटों मशक्कत कर आग को बुझाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें