सासाराम : इस साल गेहूं की खरीद शुरू होने में काफी विलंब हो रहा है. खरीद की सरकारी निर्धारित तिथि के 36 दिन बाद भी जिले में अभी तक खरीद शुरू नहीं हो पायी है.
Advertisement
उत्पादकता की रिपोर्ट पर अटकी गेहूं की खरीद
सासाराम : इस साल गेहूं की खरीद शुरू होने में काफी विलंब हो रहा है. खरीद की सरकारी निर्धारित तिथि के 36 दिन बाद भी जिले में अभी तक खरीद शुरू नहीं हो पायी है. सहकारिता विभाग व कृषि विभाग इस कार्य पर पूरा विफल होता दिख रहा है. सहकारिता विभाग के अधिकारियों के मुताबिक […]
सहकारिता विभाग व कृषि विभाग इस कार्य पर पूरा विफल होता दिख रहा है. सहकारिता विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले के प्रत्येक प्रखंडों के गेहूं का उत्पादकता का रिपोर्ट कृषि विभाग से मांगा गया है. उसी रिपोर्ट के इंतजार में जिले में गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो सका है. जब से कृषि विभाग से रिपोर्ट नहीं आयेगा.
तब से गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं हो सकेगा. बिना लक्ष्य तय किये गेहूं की खरीद कैसे शुरू हो सकेगा. जिला कृषि पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था. कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीएओ का फोन में कुछ खराबी हो गयी है.
उसी के कारण फोन नहीं मिल पा रहा है. सहकारिता विभाग से उत्पादकता का रिपोर्ट मांगा गया है. चुनाव के व्यस्तता के कारण रिपोर्ट भेजने में विलंब हुआ है. दो दिनों के अंदर रिपोर्ट सहकारिता विभाग को भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement