बिक्रमगंज (रोहतास) : बिक्रमगंज-नटवार पथ पर एक तेज रफ्तार ऑटो जामुन के पेड़ से टक्करा गया, जिससे ऑटो में सवार सभी नौ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये, जिसमें ऑटोचालक के साथ 5 बच्चे भी शामिल है.
Advertisement
बरात से लौट रहा ऑटो पेड़ से टकराया, नौ घायल.
बिक्रमगंज (रोहतास) : बिक्रमगंज-नटवार पथ पर एक तेज रफ्तार ऑटो जामुन के पेड़ से टक्करा गया, जिससे ऑटो में सवार सभी नौ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये, जिसमें ऑटोचालक के साथ 5 बच्चे भी शामिल है. घटना सुबह नौ बजे की है. जब कोरी नटवार से बरात वापस लौट रही थी. घायल सभी […]
घटना सुबह नौ बजे की है. जब कोरी नटवार से बरात वापस लौट रही थी. घायल सभी एक ही घर के लोग हैं. जबकि ऑटोचालक कोरी गांव का ही निवासी है. घायलों में सुनील पासवान, ऑटोचालक चंदन राय व रितेश कुमार की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
लोगों ने बताया कि घटना के तत्काल बाद ही पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन उससे पहले घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा दिया गया था. इस बीच पुलिस ने ऑटो में लगे म्यूजिक सिस्टम को निकाल लिया और वापस लौट गयी.
घायलों में जनक कुमार उम्र 10 वर्ष, शंभु पासवान उम्र 40 वर्ष, रौशन कुमार उम्र आठ वर्ष, प्रियंशु कुमार उम्र पांच वर्ष, तेगा पासवान उम्र 50 वर्ष, नीरज कुमार उम्र चार वर्ष, सुनील पासवान उम्र 35 वर्ष, चंदन कुमार राय उम्र 25 वर्ष, रितेश कुमार उम्र 15 वर्ष है. सभी लोग कोरी (बालियां) गांव से बरात गये थे. लौटने के क्रम में नटवार रोड में बड़कागांव रकसियां के पास मेन रोड पर पेड़ से टकराने की वजह से ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गये. बरात कोरी गांव निवासी मुन्ना पासवान के घर से भोजपुर जिला के मुपती गांव गयी थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement