अकबरपुर : रोहतास थाना परिसर में अभियान एसपी दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में झारखंड व बिहार की पुलिस ने संयुक्त बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो, इसके लिए चिंतन मंथन किया. श्री कुमार ने बताया कि झारखंड के पलामू संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को होने वाली मतदान को देखते हुए नौहट्टा, यदुनाथपुर, चुटिया व रोहतास थाना क्षेत्र से लगे सीमावर्ती इलाकों की निगरानी दोनों राज्यों की पुलिस मिल कर करेगी और सर्च अभियान चलायेगी व असामाजिक तत्वों से लेकर नक्सलियों पर नकेल कसा जायेगा और कहीं से कोई तरह का अप्रिय घटना न हो उसे सुनिश्चित किया जायेगा.
Advertisement
असामाजिक तत्वों की खैर नहीं, चुनाव होगा शांतिपूर्ण
अकबरपुर : रोहतास थाना परिसर में अभियान एसपी दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में झारखंड व बिहार की पुलिस ने संयुक्त बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो, इसके लिए चिंतन मंथन किया. श्री कुमार ने बताया कि झारखंड के पलामू संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को होने […]
शांतिपूर्ण मतदान हो इसके लिए दोनों राज्यों के पुलिस एक रणनीति तैयार कर उस पर काम करेगी. वहीं, वांटेड लोग जिसका नाम पुलिस डायरी में दर्ज है, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. चुनाव से पहले किसी भी तरीके से शराब की तस्करी ना हो उस पर पूरी तरीके से लगाम लगायी जायेगी.
इस अवसर पर गढ़वा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, डेहरी एसडीपीओ संजय कुमार, तिलौथू इंस्पेक्टर मुस्तफा कमाल, रोहतास थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, कांडी थाना प्रभारी दीपक कुमार, केतार थाना प्रभारी जगन्नाथपुर उरांव, सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा नौहट्टा एके सिन्हा, सहायक समादेष्टा तियरा कलां एसपी झा, बंजारी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर रवि रंजन, चुटिया थाना प्रभारी रवि भूषण, नौहट्टा थाना प्रभारी, यदुनाथ थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement