Advertisement
रोहतास : बाइक से बांधकर दो लोगों को नहर में डुबोया, मौत
धान लूटने के दौरान लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क कोचस(रोहतास) : कोचस प्रखंड के परसथुआं थाना क्षेत्र के दो गांवों के युवकों को एक बाइक में बांधकर अपराधियों ने नहर में डुबा कर मार डाला. घटना मंगलवार की रात की है, जब कैमूर जिले के कोटा गांव से […]
धान लूटने के दौरान लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
कोचस(रोहतास) : कोचस प्रखंड के परसथुआं थाना क्षेत्र के दो गांवों के युवकों को एक बाइक में बांधकर अपराधियों ने नहर में डुबा कर मार डाला. घटना मंगलवार की रात की है, जब कैमूर जिले के कोटा गांव से परसथुआं थाना क्षेत्र के दिघिटा गांव के निवासी राइस मिल मालिक मानिक चंद साह व सोहसा गांव निवासी गोपाल साह (30) बाइक से अपने गांव रात करीब 12 बजे लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में रूपीबांध गांव के पास अपनी ही राइस मिल को देखने के लिए मानिक चंद साह रुके.
यहां पहले से ही ट्रक लगा कर अपराधी चावल व धान की चोरी कर रहे थे. अपराधियों ने मिल में कार्यरत दो मजदूरों को पहले से ही बंधक बना रखा था. मिल मालिक के पहुंचने पर अपराधियों ने खुद की पहचान पता चल जाने के डर से दोनों को उनकी ही बाइक में बांध कर पास के नहर में फेंक दिया. इससे डूबने से दोनों की मौत हो गयी.
इधर अपराधी ट्रक पर करीब 250 बोरा धान लोड कर भाग गये. घटना की सूचना फैलते ही ग्रामीण राइस मिल पर जुट गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 30 जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी व मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करनी शुरू कर दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने लोगों को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement