सासाराम सदर : देवघर से प्रतापगढ़ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस सासाराम दरिगांव थाना क्षेत्र के बुढ़न मोड़ के समीप जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर चाट में पलट गयी. जिसमें दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई श्रद्धालु बुरी तरह से जख्मी थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.
Advertisement
प्रतापगढ़ जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, दो दर्जन घायल
सासाराम सदर : देवघर से प्रतापगढ़ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस सासाराम दरिगांव थाना क्षेत्र के बुढ़न मोड़ के समीप जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर चाट में पलट गयी. जिसमें दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई श्रद्धालु बुरी […]
दरिगांव थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि देवघर से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस बुढ़न मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर खाई (चाट) में पलट गयी.
बस में सवार प्रतापपुर जिले के सिरसा गांव निवासी विनोभा देवी, भेरीपुर निवासी शिवानी कुमारी, सिरसा निवासी उर्मिला देवी, डेरवां निवासी रामकैलास प्रसाद, जेठवार निवासी चमेली देवी, संडवा निवासी शांति देवी, जेठवार निवासी सीता देवी, जेठवार निवासी सुमित्रा देवी, गवालपुर निवासी मंझीला देवी, जेठवार निवासी सीमा देवी, इलाहाबाद निवासी ज्योति पटेल, ऐठी गांव निवासी मुकेश कुमार, जेठवार निवासी अरून कुमार घायल हो गये.
बस का शीशा तोड़ घायलों को निकाला बाहर
देवघर से प्रतापगढ़ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर चाट में पलटने से श्रद्धालुओं का काफी नुकसान हो जाता. यदि स्थानीय लोग व पुलिस विलंब से पहुंचती तो कई श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ती. लेकिन, स्थानीय लोगों की काबिलियत से कई जिंदगी बच गयी.
घटना घटित होते ही स्थानीय लोग तत्काल पहुंचे. मदद के लिए गाड़ी का सीसा तोड़ कर घायलों को बारी-बारी से बस के अंदर से निकाला. इसके बाद थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गयी. इसके बाद स्थानीय लोग व पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.
उपाधीक्षक के नेतृत्व में शुरू हुआ इलाज
सदर अस्पताल में अचानक घायलों को देख कर कई चिकित्सक आश्चर्य चकित हो गये. लेकिन, उन्हें आभाष हो गया की कोई बड़ी घटना हो गयी है. इसके बाद चिकित्सकों की टीम लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन तिवारी वार्ड में पहुंचे. जहां उपाधीक्षक के नेतृत्व में सभी घायलों को इलाज करना शुरू कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement