Advertisement
सासाराम रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी
सासाराम (रोहतास) : सासाराम रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र माओवादियों द्वारा स्टेशन प्रबंधक को दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. डाक से सोमवार को मिले पत्र में 10 दिनों के अंदर 20 लाख रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. लेवी के लिए भेजे […]
सासाराम (रोहतास) : सासाराम रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र माओवादियों द्वारा स्टेशन प्रबंधक को दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. डाक से सोमवार को मिले पत्र में 10 दिनों के अंदर 20 लाख रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. लेवी के लिए भेजे गये पत्र को देखते हुए रेल प्रशासन हरकत में आ गया है.
स्टेशन प्रबंधक ने इस बात की लिखित शिकायत जीआरपी थाने को दी है. पिछले सप्ताह किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता के लेटरहेड पर गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक को भी इसी तरह का पत्र किसी ने डाक से भेजा था, जिसकी जांच की गयी, तो फर्जी निकला.
सोमवार की दोपहर डाक से स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार के नाम एक पत्र आया. पत्र गिरिडीह के नरेंद्र कुमार सिन्हा (छोटू) नामक किसी कांग्रेस कार्यकर्ता के लेटरहेड पर है, जिसमें निवास बरमसिया श्मशान रोड लिखा है. पत्र को भाकपा माओवादी झारखंड की ओर से लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement