शांति समिति की बैठक में विसर्जन का हुआ समय तय
Advertisement
सादे लिबास में पुलिस बल रहेंगे तैनात
शांति समिति की बैठक में विसर्जन का हुआ समय तय जन्माष्टमी पूजा में अश्लील गीतों पर रहेगी रोक डेहरी सदर : नगर थाना परिसर में मंगलवार की शाम जन्माष्टमी पूजा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ नगर पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी के सदस्य, शहर के गण्यमान्य लोगों […]
जन्माष्टमी पूजा में अश्लील गीतों पर रहेगी रोक
डेहरी सदर : नगर थाना परिसर में मंगलवार की शाम जन्माष्टमी पूजा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ नगर पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी के सदस्य, शहर के गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया. जिसमें शहर के समस्याओं से लोगो ने अवगत कराया. शहर में विभिन्न जगहों पर पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बल व सादे लिबास में भी पुलिस तैनात रहेंगे .बैठक में जन्माष्टमी पूजा के बाद विसर्जन को लेकर तिथि की तिथि निर्धारित की गयी. पूजा व विसर्जन के दौरान अशलील गीतों पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अनवर अंसारी ने किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि विसर्जन करने वाले समय से लाइसेंस ले.
विसर्जन वाले स्थान पर लाइट की व्यवस्था व गोताखोर रहेगा. अश्लील गीतों पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने विद्युत अभियंता चंदन कुमार को शहर में बिजली तारों को दुरुस्त करने को निर्देश दिया. लोगों को हाई टेंशन बिजली के तार से रहने की हिदायत दी.साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर में साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिया. वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि 12 जगहों पर सीसीटीवी निगरानी किया जायेगा. अर्धसैनिक बलों के साथ सादे लिबास में पुलिस तैनात किए जायेगा.कानून का पालन करें .कोई भी बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकाले. विसर्जन को लेकर जन्माष्टमी पूजा के बाद 5 सितंबर को ,छठी का पूजा के बाद 8 सितंबर, व 12वीं पूजा के बाद 14 सितंबर को विशर्जन की तिथि निर्धारित की गई है. मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अंजय कुमार राय, बीडीयो अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अनुमंडल विधिक संघ के अध्यक्ष मुटुर पांडेय, आनंद चौधरी, अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह, अचार्य विनय मिश्रा, जदयू नेता रविंद्र नाथ सिंह, भाजपा के नगर अध्यक्ष गोपाल चौरसिया, पूजा कमेटी के प्रमोद तिवारी, संजय सिंह उर्फ बालाजी, सोनू चौधरी, सरोज उपाध्याय, अरुण शर्मा, मुन्ना लाल कसेरा, जोखन चंद्रवंशी, महफूज अंसारी, पीर मोहम्मद, शिव गांधी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement