डेहरी/भभुआ : रोहतास जिले के डेहरी स्थित मोहन बिगहा में रविवार की रात एक युवक की अपने ही घर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक कैमूर जिले के पुसौली की घटाव पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीनिवास सिंह के छोटे बेटे धनराज सिंह बताये जा रहे हैं. धनराज बालू के कारोबार से जुड़े थे. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी और एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनावाले कमरे को सील कर जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम बुलायी गयी है.
Advertisement
डेहरी में पुसौली के युवक की गोली मार कर हत्या
डेहरी/भभुआ : रोहतास जिले के डेहरी स्थित मोहन बिगहा में रविवार की रात एक युवक की अपने ही घर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक कैमूर जिले के पुसौली की घटाव पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीनिवास सिंह के छोटे बेटे धनराज सिंह बताये जा रहे हैं. धनराज बालू के कारोबार से जुड़े […]
घटना के बारे
डेहरी में पुसौली के…
बताया जाता है कि रविवार की रात धनराज अपने मकान में खाना खा रहे थे. इसी बीच वहां पहुंचे एक युवक ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी युवक फरार हो गया. हालांकि मुहल्ले के लोग दबी जुबान से गोली चलने की आवाज सुनायी देने की बात कह रहे हैं. लेकिन, कोई बताने को तैयार नहीं कि आखिर गोली किसने मारी और न ही किसी को भागते देखा गया. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह, एसडीपीओ अनवर जावेद व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. घटनावाले कमरे को सील कर दिया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल टीम को पटना से बुलाया गया है. मृतक के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जायेगा.
जांच के लिए पहुंची पुलिस की तकनीकी टीम
घटना के दूसरे दिन सोमवार सुबह रोहतास जिले की पुलिस तकनीकी शाखा की टीम घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों ने घटनास्थल पर फ्लैट के बाहर की जानकारी ली. पुलिस तकनीकी टीम के साथ एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भी थे.
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी.
भभुआ प्रभात
तीन दिन में पांच लाख दो, नहीं तो बाल-बच्चे हो जायेंगे अनाथ
घटना की जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ
तीसरी बार कोचिंग संचालक मनोज श्रीवास्तव से रंगदारी मांगे जाने की सूचना पर थानेदार सत्येंद्र राम से लेकर एसडीपीओ अजय प्रसाद तक हरकत में आ गये हैं. सोमवार को एसडीपीओ व थानेदार उक्त कोचिंग संचालक के घर पहुंचे और पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली व कोचिंग संचालक के सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का निर्देश दिया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक रणनीति की तहत टीम बना कर कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.
पहली बार मोबाइल पर मैसेज दे मांगी थी 50 हजार की रंगदारी
जिस मुन्ना यादव द्वारा पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. वह पहले भी दो बार कोचिंग संचालक मनोज श्रीवास्तव से रंगदारी का मांग कर चुका है. रंगदारी नहीं देने पर कोचिंग से लौटने वक्त मनोज श्रीवास्तव पर गोली चलायी थी. इसमें कोचिंग संचालक की जान बाल-बाल बच गयी थी. पहली बार 19 अगस्त को मुन्ना यादव ने मनोज श्रीवास्तव के मोबाइल पर मैसेज दे 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी. इसकी शिकायत भभुआ थाने में दर्ज करायी गयी थी.
उक्त रंगदारी नहीं देने और पुलिस को सूचना देने पर 16 अक्तूबर को चकबंदी रोड स्थित अपने कोचिंग को बंद कर मनोज श्रीवास्तव घर लौट रहे थे, तभी चकबंदी रोड में ही मुन्ना यादव अपने तीन-चार सहयोगियों के साथ मनोज श्रीवास्तव पर गोली बरसाने शुरू कर दी. दो हथियार से मनोज श्रीवास्तव के ऊपर गोली चलायी थी. इसमें एक हथियार में गोली फंस गयी. दूसरे हथियार से दो गोली चली, जो मनोज श्रीवास्तव के अगल-बगल से निकल गयी थी. भागने के क्रम में मुन्ना यादव व उसके सहयोगी का एक पिस्टल वहीं गिर गया था. उसे पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल से बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement