प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत हुआ आयोजन
Advertisement
177 महिलाओं का हुआ हेल्थ चेकअप
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत हुआ आयोजन अधिकतर महिलाओं में पायी गयी खून की कमी भोजन में हरी साग सब्जी, दाल व फल खाने की दी गयी सलाह सासाराम ऑिफस : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में किया गया. इस दौरान 177 गर्भवती […]
अधिकतर महिलाओं में पायी गयी खून की कमी
भोजन में हरी साग सब्जी, दाल व फल खाने की दी गयी सलाह
सासाराम ऑिफस : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में किया गया. इस दौरान 177 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाएं दी गयी. शिविर का शुभारंभ डीएस डॉ केएन तिवारी ने किया. 177 गर्भवती महिलाओं की जांच चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने की. गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर रही महिला चिकित्सक डॉ कंचन ने बताया कि अधिकतर महिलाओं में खून की कमी पायी गयी, जिसे देख उन्हें भोजन में हरी साग-सब्जी, दाल व फल, केला, अमरूद, अनार, सेव आदि खाने की सलाह दी गयी है.
दोपहर में भोजन करने के बाद दो घंटे करें आराम : भोजन के बाद उन्हें दो घंटे दोपहर में आराम करने को कहा गया है. गर्भवती को भोजन में अलग से नमक नहीं खाने से मना किया गया है,ताकि उन्हें अलग से नमक खाने की वजह से बीपी बढ़ने के साथ चमकी बीमारी न हो सके. क्योंकि, अलग से नमक खाने से इस बीमारी का खतरा बना रहता है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के इस महत्वाकांक्षी अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के एचआईवी, हिमोग्लोबिन, यूरिन, सुगर, ब्लडप्रेशर आदि रोगों की जांच की गयी है.
बारिश के कारण कम पहुुंचीं महिलाएं
आईएसएस व कैल्शियम आदि की दवाईयां मुफ्त दी गयी है. वहीं, मरीजों की संख्या कम होने पर डीएस ने बताया कि बारिश का मौसम होने के कारण दूर-दराज से आने वाली महिलाएं इस शिविर में नहीं पहुंच सकी हैं. विगत कैंपो में अधिक संख्या में गर्भवती महिलाओं ने शिविर में हिस्सा लिया था. मौके पर सदर पीएचसी के प्रभारी डॉ डी नारायण, अस्पताल प्रबंधक राणा राजेश कुमार सिंह, जयश्री, सुश्मा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संध्या कुमारी, बिंदु कुमारी, जुली कुमारी, जाकिर, रिजवान, चंद्रकांति, खुशबू, अनुराग सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
नासरीगंज/दावथ. पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन को लेकर पीएचसी परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की देख-रेख में शिविर का सफल आयोजन किया गया, इसमें प्रखंड की गर्भवती महिलाओं ने भाग ली. बीएचएम धनंजय कुमार ने बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, होमोग्लोबिन की जांच कर कैल्सियम व आइरन की गोलियां व टीटी इंजेक्शन नि:शुल्क दी गयी. शिविर में 60 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. मौके पर डॉक्टर रितेश कुमार, डॉक्टर अखिलेश कुमार, एएनएम निरोजा बेगे, जीएनएम पूनम कुमारी, लेब्रोटरी टेक्नीशियन चमन कुमार व शांता सिन्हा समेत चिकित्सकों की टीम उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement