कोचस : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत पीएचसी में कुल 185 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जहां मीरा देवी, कंचन देवी भगीरथा, संध्या देवी, रनियां देवी लकडी, सोनी देवी मेउडा, सविता देवी बाराडीह, संजू खातून बाराडीह आदि को सीबियर एनीमिया होने की वजह से सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया. वहीं चिकित्सा प्रभारी सह स्वास्थ्य जांच पदाधिकारी डाॅ अनवर अशरफ ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में सीबियर एनीमिया का मुख्य कारण साफ सफाई,
खान पान की कमी के साथ ही खाने के बाद गर्भवती महिलाओं द्वारा पानी का कम पीना के साथ अनेक कारण है. इसलिए इन महिलाओं को पौष्टिक आहार, दूध अंडा, छेना, हरी पत्ती वाली सब्जी आदि नियमित आहार में लेने की सलाह दी. दो घंटा दिन में और आठ घंटा रात में बायें करवट सोने आदि नियम का पालन करने की सलाह दी. स्वास्थ्य जांच परीक्षण में डाॅ संग्राम सिंह, ज्योति कुमारी (एएनएम), रेनु पटेल, संगीता कुमारी, एलटी सुवाशीष कुमार आदि शामिल थे.