27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरगंज व शाहगंज के बीच की सड़क बनी, पर बीच से नहीं हटाया मिट्टी

कीचड़ के कारण रास्ते पर दो पहिया तो दूर, लोगों को पैदल चलना भी हुआ मुश्किल समस्या को दूर करने नप प्रशासन नहीं कर रहा कोई पहल सासाराम ऑफिस : शहर की गलियों व सड़कों का बुरा हाल है. उसके बाद भी नगर पर्षद बदहाल सड़कों को बनाने में रुचि नहीं ले रहा है. जिससे […]

कीचड़ के कारण रास्ते पर दो पहिया तो दूर, लोगों को पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

समस्या को दूर करने नप प्रशासन नहीं कर रहा कोई पहल
सासाराम ऑफिस : शहर की गलियों व सड़कों का बुरा हाल है. उसके बाद भी नगर पर्षद बदहाल सड़कों को बनाने में रुचि नहीं ले रहा है. जिससे उन्हीं सड़क पर लोगों को चलना मजबूरी है. शहर के कई हिस्से में कीचड़ व गंदगी फैली है. उसके बाद भी समस्या को दूर करने नप प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है. नप की उदासीनता से लोगों को कीचड़ व गंदे पानी मार्ग से गुजरना पड़ रहा है. इनकी जानकारी होने के बाद भी नप उस क्षेत्र की सुध नहीं ले रही है.
जिससे क्षेत्र के लोगों को गंदगी भरी सड़क से गुजरना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि शेरगंज मुहल्ला से होकर शाहजुमा मुहल्ला तक जाने वाली सड़क कई माह से खराब है. उसमें सप्लाइ पानी के पाइप बिछाने के लिए खुदाई की गयी थी. जिससे खुदाई के दौरान निकली मिट्टी सड़क पर डाल दी गयी. निर्माण पूरा होने के बाद मिट्टी को नहीं हटाया गया. ऐसे में बारिश शुरू होने से वह पानी में बहने लगी और कीचड़ हो गया है. जिससे उस रास्ते में लोगों को दो पहिया तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.
कई बार हो चुका हादसा
इस गली के आधे हिस्से में जहां कीचड़ है वहां रात को कई बार हादसा हो चुका है. उस मार्ग में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरा हो जाता है और रात को मार्ग से गुजरने वालों को नहीं पता होता है कि रास्ता खराब है तथा कीचड़ है. जिसके कारण लोग कीचड़ में फंस कर गिर जाते हैं. तथा चोटिल हो जाते हैं. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि सड़क में कीचड़ होने से रास्ते में चलना कठिन हो गया है. वहीं लाइट नहीं होने से रात में उस मार्ग पर चलने में डर लगता है. स्थानीय निवासी चांद ने बताया कि इसमें कीचड़ होने से स्कूली बच्चे को जाने में दिक्कत होती है. जर्जर व कीचड़ सड़क की सफाई में पार्षद को ध्यान देना चाहिए. लेकिन क्षेत्र के पार्षदों ने मार्ग के रखरखाव व कीचड़ की सफाई पर कोई पहल नहीं किया है. जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें