23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में आॅटो चालक की गयी जान

इंद्रपुरी : एनएच टू-सी पर स्थित कटार मोड़ के समीप मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात ट्रक ने सामने से आ रही एक ऑटो में टक्कर मार दिया. जिसमें 45 वर्षीय ऑटो चालक की मौत हो गयी. मृतक ऑटो चालक इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी परशुराम तिवारी का बेटा महेंद्र तिवारी बताया जा रहा […]

इंद्रपुरी : एनएच टू-सी पर स्थित कटार मोड़ के समीप मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात ट्रक ने सामने से आ रही एक ऑटो में टक्कर मार दिया. जिसमें 45 वर्षीय ऑटो चालक की मौत हो गयी. मृतक ऑटो चालक इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी परशुराम तिवारी का बेटा महेंद्र तिवारी बताया जा रहा है. ऑटो चालक तिलौथू बडीहां से सवारी उतार कर खाली ऑटो लेकर अपने गांव लौट रहा था. डेहरी की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया,

जिससे वह पूरी तरह से जख्मी हो गया. ऑटो भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया. अंधेरे का फायदा उठा कर चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा. जख्मी ऑटो चालक की गंभीर हालत देख कर स्थानीय लोगों ने तत्काल एनएमसीएच जमुहार पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया. उनके पैतृक गांव नारायणपुर में सन्नाटा पसर गया. मृतक महेंद्र तिवारी की पत्नी सरिता देवी व परिवार की रोने बिलखने की आवाज से आसपास के लोगों की आंखें नम हो गयी.

मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था. वह अपने परिवार के साथ गांव में ही जीविकोपार्जन के लिए पांच वर्षों से अपना ऑटो खरीदकर आसपास के क्षेत्रों में चलाता था. उसका 14 वर्षीय एकलौता बेटा विनीत कुमार इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास करके इंटर की पढ़ाई कर रहा है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक की तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण उक्त स्थल पर सड़क दुर्घटना में नारायणपुर निवासी महेंद्र तिवारी की मौत हो गयी है. अनुमंडल विधिक संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटूर पांडेय, समाजसेवी श्रीकांत तिवारी, अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह, महेंद्र पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि अवधेश चौधरी, उपमुखिया लोकनाथ यादव आदि ने मृतक के घर पहुंच कर संवेदना व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें